व्यापार

भारतीय जीवन बीमा निगम ने दिसंबर 2017 को समाप्त तीसरी तिमाही में भी जारी रखा विकास

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी ऑफ इंडिया) ने दिसंबर 2017 को समाप्त हुये नौ महीनों के लिए अपने अंकेच्छिक आंकड़ों की घोषणा की है। दिसंबर 2017 को समाप्त नौ महीनों के लिए निगम के नए व्यावसायिक प्रदर्शन ने अपने पहले वर्ष के प्रीमियम में 19.47 प्रतिशत की असरदार वृद्धि दर्शाते हुये 99783.33 करोड़ रुपए का आंकड़ा हासिल किया। निगम ने 31 दिसंबर 2017 तक वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अपने सिंगल प्रीमियम लक्ष्य को हासिल कर लिया है। पेंशन और ग्रुप सुपरएन्यूएशन व्यवसाय ने न्यू बिजनेस प्रीमियम के रूप में 62,385 करोड़ रुपए जुटाए और पिछले साल की समान अवधि में 51,004 करोड़ रुपए की तुलना में इसमें 22ः की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस क्षेत्र ने अपनी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत 5.96 करोड़ जिंदगियों को कवर किया है।
दिसंबर 2017 के अंत तक निगम ने कुल प्रीमियम आय के 2,23,854 करोड़ रुपए इकट्ठा किए हैं और पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान एकत्रित 2,00,818 करोड़ रुपए के मुकाबले इसने इसमें 11.47 प्रतिषत का जबरदस्त उछाल दर्शाया है। 31 दिसंबर 2017 को समाप्त अवधि के लिए कुल पॉलिसी भुगतान 1,21,986 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,12,194 करोड़ रुपए था। इस तरह इसमें 8.73ः की वृद्धि दर्ज की गई। इसमें 31 दिसंबर 2017 को समाप्त हुए नौ महीनों के लिए 1,39,45,571 दावेदारों को कवर करने वाले क्लेम्स आउटगो के लिए 59,671.50 करोड़ रुपए का भुगतान शामिल है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 55,359-52 करोड़ रुपए था और दावेदार की संख्या 1,19,23,937 थी।
31 दिसंबर 2017 को समाप्त अवधि के लिए निगम की सकल कुल आय बढ़कर 3,78,599 करोड़ रूपये तक पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 3,37,466 करोड़ रूपये थी। इस तरह इसमें 12.19 प्रतिषत की बढ़ोतरी दिखाई।पिछले साल की समान अवधि के 24,41,946 करोड़ रुपए के मुकाबले निगम की कुल परिसंपत्ति 28,51,190 करोड़ रूपये रहीं, इसमें 16.75ः तक का विकास दर्ज किया गया। नतीजों पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन श्री वी.के. शर्मा ने कहा, “हमारा प्रदर्शन हमारी अपेक्षा के अनुरूप है। निगम ने अपने सुदृढ़ बुनियादी सिद्धांतों और मूलभूत मूल्यों के आधार पर सुदृढ़ परिणाम दर्ज किए हैं। देश भर में भरोसेमंद ग्राहकों ने हमें ठोस वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा के लिए संबल दिया है और सक्षम बनाया है। हम ग्राहक संतुष्टि और लाभदेयता दोनों को प्राप्त करने और ग्राहक अनुभव व संगठनात्मक कार्यकुशलताओं में लगातार सुधार करने के लिए तकनीक पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रयासरत हैं।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *