व्यापार

माइक्रोसॅाफ्ट ने माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला पर शुरू की डिजिटल पेमेंट सर्विस

नई दिल्ली। माइक्रोसॅाफ्ट ने आज भारत में माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला पर डिजिटल पेमेंट्स सर्विसेज शुरू करने की घोशणा की। कंपनी येस बैंक और मोबिक्विक के मोबाइल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर को काईजाला में जोड़कर यह सुविधा उपलब्ध करा रही है। माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला में भुगतान की सुविधा आने से यूजर्स काईजाला मोबाइल एप्लीकेशन छोड़े बिना ही जल्दी से पैसा किसी को भेज सकेंगे और प्राप्त कर सकेंगे। माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला के साथ यूजर्स को मोबिक्विक वाॅलेट के जरिए व्यक्तिगत चैट या सामूहिक चैट में भुगतान की सुविधा मिलेगी और वे येस बैंक के अत्याधुनिक यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए भी भुगतान का विकल्प मिलेगा। माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला पर यूपीआई भुगतान एकीकरण उन सभी 86 बैंकों के साथ काम करता है, जो यूपीआई से जुड़े हैं।
माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला का लक्ष्य पहली कतार के श्रमबल को ज्यादा उत्पादक बनाना और रियल टाइम कम्युनिकेशन में उनकी मदद करना है। दुनिया भर में ऐसे कर्मचारियों की संख्या करीब 1.9 अरब है और इस श्रमबल का बड़ा हिस्सा भारत में है। माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला, मोबाइल के लिए तैयार किया गया प्रोडक्ट है जिसे बड़े ग्रुप कम्युनिकेशन तथा वर्क मैनेजमेंट के लिए तैयार किया गया है, तथा संगठनों को अपनी पहली कतार के श्रमबल के लिए बिजनेस वर्कफ्लो में मदद करता है। भुगतान को संभव बनाकर, हम पहली कतार के कर्मियों को चैट पर बिजनेस वर्कफ्लो में भाग लेने और उसे पूर्ण करने के लिहाज से समर्थ बनाते हैं। यह फीचर पेष करने से संगठन अब लगातार घूमने वाले अपने कर्मचारियों को माइक्रो-पेमेंट्स वितरण करने, बिल खर्च की प्रतिपूर्ति, यात्रा खर्च का भुगतान कभी भी करने में सक्षम होंगे।
माइक्रोसॅाफ्ट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट (आॅफिस प्रोडक्ट) राकेष झा ने बताया, ’’पहली कतार के कर्मचारियों को ज्यादा विवेकी, बेहतर और सशक्त अनुभव देने के लिए हमें टेक्नोलाॅजी में काफी संभावनाएं दिखती हैं और इसके जरिए संगठनों को ज्यादा दक्षता हासिल करने, अपने ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाने और इनोवेशन के साथ ही कर्मचारियों की संतुश्टि को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला समेत आॅफिस 365, माइक्रोसाॅफ्ट टीमों एवं आउटलुक का उद्देष्य मोबाइल-फस्र्ट और मोबाइल-ओनली श्रमबल को कनेक्ट करने और उन्हें बेहतर ढंग से सहयोग करने व कार्य प्रबंधन करने में मदद करना है।’’
माइक्रोसॅाफ्ट के काॅर्पोरेट वाइस पे्रसीडेंट (आॅफिस प्रोडक्ट ग्रुप) राजीव कुमार ने कहा, ’’जब हमने जुलाई 2017 में माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला को भारत में लाॅन्च किया था तब हमने उपभोक्ताओं और कारोबारों को एक सुरक्षित चैट प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराया था, जहां वे यात्रा के दौरान भी ज्यादा बेहतर ढंग से सहयोग कर सकते हैं और ज्यादा उत्पादक हो सकते हैं। माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला का इस्तेमाल आज विभिन्न उद्योगों में हजारों संगठनों द्वारा अपने दैनिक कामकाज के दौरान किया जाता है और इसका प्रयोग लगातार बढ़ रहा है। हमारे यूजर्स इस ऐप में पेमेंट लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराने की काफी मांग कर रहे थे और आज येस बैंक व मोबिक्विक के साथ मिलकर उन्हें यह सुविधा पेश कर हम काफी खुश हैं।’’
येस बैंक के चीफ डिजिटल आॅफिसर रितेष पई कहते हैं, ’’येस बैंक, यूपीआई के मामले में प्रणेता रहा है और अपनी रणनीतिक साझेदारियों व बैंक के अनूठे एपीआई बैंकिंग साॅल्यूषन का फायदा उठाकर हम यूपीआई इकोसिस्टम में अग्रणी बनकर उभरे हैं। हमें माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला के साथ साझेदारी कर अपने अत्याधुनिक यूपीआई प्लेटफाॅर्म के जरिए कारोबारों एवं यूजर्स तक सुगम भुगतान की सुविधा लाने की बेहद खुषी है। पेमेंट्स सुविधा के आने से माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला अब साझेदारी के लिए और भी आकर्शक प्लेटफाॅर्म बन गया है।’’
मोबिक्विक के संस्थापक एवं सीईओ श्री बिपिनप्रीत सिंह ने कहा, ’’माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला के जरिए आप बड़े स्तर पर विविध प्रकार के यूजर्स तक पहुंच सकते हैं। इस साझेदारी से हम सरकारी विभागों समेत विभिन्न उद्योगों के कई सौ संस्थानों के यूजर्स तक पीयर-टु-पीयर पेमेंट्स सुविधा पहुंचाने में सक्षम होंगे। यह डिजिटल भुगतान तक कई करोड़ भारतीयों की पहुंच को सुगम बनाने के मोबिक्विक के मिशन के अनुरूप है। सीमित इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में भी माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला के इस्तेमाल की सुगमता इसकी सबसे बड़ी खूबी है क्योंकि यह हमें बाजार में ज्यादा गहराई से पैठ बनाने में मदद करेगी। हम माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला द्वारा फस्र्ट मोबाइल वाॅलेट प्रोवाइडर के तौर पर चुने जाने से बेहद रोमांचित हैं और काईजाला यूजर्स को अपनी सेवाएं देने के लिए उत्सुक हैं। हमें पूरा भरोसा है कि यह साझेदारी दूर तक जाएगी और हमें देश में बिलकुल नए यूजर्स तक पहुंचने में मदद करेगी।’’
माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला को भारत में जुलाई 2017 में पेष किया गया था और इसका लक्ष्य इंस्टैंट मैसेंजर, एक समन्वयक पोर्टल और उत्पादकता का सुगम एकीकरण करना था। आॅफिस 365 के मौजूदा ग्राहक अर्ली अडाॅप्टर प्रोग्राम के जरिए अपने यूजर्स के लिए काईजाला प्रो का 12 महीने की अवधि का मुफ्त सब्सक्रिप्षन ले सकते हैं। फोन नंबर को ही यूनिक आईडी बनाकर यूजर्स को बिना समय गंवाए माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला पर जोड़ा जा सकता है। सुदूर इलाकों में भी आसान कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए इसे 2जी नेटवर्क पर काम करने में भी सक्षम बनाया गया है।
माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला का इस्तेमाल 900 से अधिक संगठनों में किया जा रहा है, जिनमें येस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, अपोलो टेलीमेडिसिन, नारायणा हृदयालय, यूनाइटेड फोस्फोरस, केंद्रीय विद्यालय संगठन भी षामिल हैं। आंध्र प्रदेष सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की स्वायत्तता प्राप्त सोसायटी, सोसायटी फाॅर एलिमिनेशन आॅफ रूरल पाॅवर्टी (एसईआरपी) भी अपने पहली कतार के करी 4,75,000 श्रमिकों के लिए माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला का इस्तेमाल कर रही है, जिससे वे नवीनतम कल्याण योजनाओं और विकास परियोजनाओं की जानकारी जमीनी स्तर पर रियल टाइम में साझा कर सकें। माइक्रोसॅाफ्ट काईजाला व्यक्तिगत यूजर्स के लिए ऐंड्राॅयड, आईओएस और विंडोज प्लेटफाॅर्म पर फ्री मोबाइल ऐप के तौर पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *