व्यापार

अच्छाकार्ट ने मिनिसो के साथ मिलकर लाॅॅन्च किया नया बी2बी ई-प्लेटफार्म

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में व्यावसायिक दुनिया के दिग्गजों ने आज अच्छाकार्ट के पूर्वावलोकन/कर्टेन रेजर में भाग लिया। यह ई-काॅमर्स माॅडल पर आधारित बी2बी प्लेटफार्म है। अच्छाकार्ट ने जापान के वैरायटी स्टोर चेन मिनिसो के साथ मिलकर इंटरनेट पर उनके उत्पादों की बिक्री के लिए गठबंधन किया है।
बी2सी ई-काॅमर्स माॅडलों की दुनिया में, रोनल गाव ने अपनी तरह का अनूठा बी2बी प्लेटफार्म तैयार किया है। अच्छाकार्ट ने लाॅन्च के मौके पर मिनिसो के साथ गठबंधन की भी घोषणा की है जिसके चलते इस जापानी स्टोर के उत्पाद अब दीवारों के भीतर सिमटे स्टोर्स से निकलकर इंटरनेट के जरिए उपलब्ध होंगे। इस समारोह के मौके पर पेटीएम, जोमेटो, बुकमाई शो, अलीबाबा समेत कई अन्य प्रतिष्ठित ब्रांड्स भी मौजूद थे। इस अवसर पर नीति आयोग में चेयरपर्सन, फाइनेंषियल इंक्लूजन श्रीमती गायत्री डालमिया माननीय अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं।
समारोह में अच्छाकार्ट के रोनल गाव तथा सिद्धार्थ वेंकटरामन और मिनिसो के इंडिया हैड टायरोन ली ने गठबंधन के व्यावसायिक पहलुओं पर मीडिया और अन्य उपस्थित अतिथियों के साथ बातचीत की। यह समारोह दोनों संगठनों के बीच आधिकारिक समझौते की घोषणा के मकसद से आयोजित किया गया था, जिसके अनुसार अच्छाकार्ट अब भारत में मिनिसो के उत्पादों का ई-सैलर होगा।
सिद्धार्थ वेंकटरामन, सीईओ – अच्छाकार्ट ने कहा, ‘‘हमने भारत के री-सैलर्स के लिए क्वालिटी उत्पादों को सुविधाजनक तरीके से उापलब्ध कराने के मकसद से यह बिजनेस माॅडल पेश किया है ताकि उन्हें घंटों पारंपरिक बाजारों में नहीं बिताने पड़े। अच्छाकार्ट व्यवसायियों को रीसैलिंग के लिए तरह-तरह के उत्पाद उपलब्ध कराएगा और अपने मजबूत सप्लायर नेटवर्क के बलबूते हम अपने खरीदारों के लिए सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध कराएंगे।‘‘
उन्होंने कहा, ’’हमने भारतीय खरीदारों को अपने घरों तथा दफ्तरों से आसानी से खरीदारी करने के नए अवसर प्रदान करने के लिए मिनिसो के साथ भागीदारी की है। यह पहला मौका है जबकि मिनिसो की प्रोडक्ट रेंज इंटरनेट पर उपलब्ध होगी और हमें भारतीय बाजार से जबर्दस्त रिस्पाॅन्स की उम्मीद है।‘‘
टायरोन ली, इंडिया हैड – मिनिसो ने कहा, ’’अच्छाकार्ट के साथ गठबंधन ई-काॅमर्स माॅडल की तरफ बढ़ने की दिशा में हमारा पहला कदम है और हम काफी उत्साहित हैं, खासतौर से इस पृष्ठभूमि में कि भारतीय ग्राहक मिनिसो स्टोर्स को काफी पसंद करते हैं। अच्छाकार्ट के साथ मिलकर हम देश के टियर 2 और 3 शहरों में भी पहुंचना चाहते हैं और समूचे उप महाद्वीप में अपने क्वालिटी प्रोडक्ट्स पहुंचाने को लेकर उत्साहित हैं।‘‘
मिनिसो के साथ मिलकर अच्छाकार्ट उत्पादों के उपलब्ध नहीं होने जैसी समस्या दूर करेगा और रीसैलर्स को इस प्लेटफार्म से जोड़कर भारतीय बाजार में खरीदारी के लिए उत्पादों की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *