व्यापार

हर्बलाइफ न्यूट्रीशन ने अफ्रेश एनर्जी ड्रिंक मिक्स के लिये लॉन्च किया तुलसी फ्लेवर

दिल्ली। न्यूट्रीशन के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी हर्बलाइफ न्यूएट्रीशन ने अफ्रेश एनर्जी ड्रिंक मिक्सह को तुलसी फ्लेवर में लॉन्च किया है। अफ्रेश एक स्फूर्तिदायक और रिफ्रेशिंग एनर्जी ड्रिंक मिक्स है, जिसमें ऑरेंज पीकोई एक्ट्रैट्क्ट्, ग्रीन टी एक्ट्रैक्ट और नैचुरल कैफीन पाउडर है, जिसे दिन भर में कभी भी हॉट या कोल्ड बेवरेज के रूप में पिया जा सकता है।
तुलसी फ्लेवर को कृष्णा तुलसी की ताजी पत्तियों और तुलसी की पत्तियों के इसेंशियल ऑयल्स से तैयार किया गया है, जो इसे रिफ्रेशिंग फ्लेवर देते हैं। एनर्जी बढ़ाने वाला यह ड्रिंक अन्यू स्वादिष्टं फ्लेवर्स जैसेकि ऑरेंज, इलायची, लेमन, पीच और सिनमन के स्वाद में भी उपलब्ध है।
अफ्रेश एनर्जी ड्रिंक में दो जरूरी सामग्रियां मौजूद हैं, एक्जॉेटिक गुआराना प्लां्ट, जोकि अमेजन के जंगलों मिलता है और ऑरेंज पीकोई। इस ड्रिंक में मौजूद गुआराना मेंटल अलर्टनेस को बेहतर बनाने, थकान कम करने और एनर्जी लेवल्सज को बढ़ाने में मदद करता है। वहीं, दूसरी ओर, ऑरेंज पीकोई एक ऐक्टिव थर्मोजेनिक और एंटीऑक्सी डेंट के रूप में काम करता है, जिससे कैलोरी बर्न होने और फैट ऑक्सिडेशन की गति बढ़ जाती है। इसके साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसरायड लेवल्स को भी कम करता है।

नेट क्वांटिटी (मात्रा)
50 ग्राम
कीमत
MRP : 686.00 रूपये (सभी करों सहित)
लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री अजय खन्ना, वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड, हर्बलाइफ न्यूट्रीशन ने कहा, ‘‘हमारे भारतीय ग्राहकों के लिये नये फ्लेवर को लॉन्च करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है। अफ्रेश तुलसी हमारे अफ्रेश एनर्जी ड्रिंक मिक्सी रेंज में एक बेहतरीन संकलन है। हर्बलाइफ न्यूट्रीशन में, हम विज्ञान द्वारा समर्थित उच्चे गुणवत्ता वाले पर्सनलाइज्ड न्यूट्रीशन प्रोडक्ट्स् को पेश करने के लिये निरंतर नवाचार करते रहते हैं, जिससे हमारे ग्राहकों को संतुलित पोषण के साथ एक सक्रिय जीवनशैली को अपनाने में मदद मिलेगी।’’
अफ्रेश एनर्जी ड्रिंक मिक्सग हर्बलाइफ न्यूंट्रीशन के स्तंत्र वितरकों के माध्यम से खासतौर से उपलब्ध होगा।

अस्वीकरण
इसमें कैफीन पाया जाता है
हाई कैफीन : 40 मिली ग्राम/160 मिली लीटर में
यह उत्पानदों बच्चों या गर्भवती/स्तनपान कराने वाली महिलाओं के इस्तेमाल के लिये सुरक्षित नहीं है। इसके साक ही कैफीन के प्रति संवेदनशील व्यक्ति को भी इसका सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है।
दवा के रूप में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिये। इस उत्पाद को किसी रोग की पहचान, उपचार, बचाव या इलाज करने के लिये नहीं बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *