व्यापार

अल्मा मेडिकल के साथ मिलकर अकीया एस्थेटिक्स गाजियाबाद ने स्किन एस्थेटिक क्लिनिक लांच किया

गाजियाबाद। लॉक डाउन की वजह से लोगों में अपनी त्वचा को लेकर ज्यादा जागरूक बना दिया है। लॉक डाउन में सभी लोग अपने अपने घरो में बंद होने की वजह से अपनी स्किन का ट्रीटमेंट कराने नहीं जा सके थे। इन्ही सब कारणों को देखते हुए अकीया एस्थेटिक्स, अल्मा मेडिकल के साथ मिलकर गाजियाबाद के लोगों के लिए उनकी इस समस्या का इरादा करते हुए स्किन से जुड़े सभी समस्याओ का सोल्यूशन प्रदान करने के लिए स्किन एस्थेटिक क्लिनिक लांच किया
अल्मा मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड इंडिया के अध्यक्ष श्री मधुसूदन एच के ने कहा कि हम डॉ रूपिका सिंह और अकीया एस्थेटिक्स की पूरी टीम को बधाई देते हूँ। उन्होंने कहा, ‘हम हमारे सोप्रानो आईसीई प्लेटिनम लेजर रिमूवल डिवाइस और हार्मनी एक्स्ट्रा लार्ज प्रो प्लेटफॉर्म के लिए अकीया एस्थेटिक्स के साथ जुड़कर खुश हैं। अल्मा को विश्व स्तर पर पिछले 20 वर्षों में बालों को हटाने की तकनीक के लिए जाना जाता है, शुरुआत ैभ्त् ट्रीटमेंट के साथ हुई जिसने इंडस्ट्री के आदर्श को बदल दिया। सोप्रानो आईसीई प्लेटिनम ट्रायो क्लेस्टर्ड डायोड टेक्नोलॉजी के साथ पहला लेजर हेयर रिमूवल सिस्टम है। सोप्रानो आईसीई प्लेटिनम सबसे सुरक्षित और बालों को हटाने के लिए आज के समय में उपलब्ध सबसे प्रचलित तकनीक है। जबकि, हमारा हार्मनी एक्सएल प्रो एक मल्टी-एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म जो 65 से ज्यादा एफडीए की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए बहुमुखी उपचार सोल्यूशन ऑफर करता है। यह बेस्ट इन क्लास टेक्नोलॉजी और गाजियाबाद के लोगों के लिए बेहतरीन पेशेंट केयर प्रोवाइड करने वाला बेस्ट टैलेंट होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *