व्यापार

कैनन ने अपने फ्लैगशिप पिक्स्मा जी-सीरीज श्रृंखला को मजबूत करने के साथ प्रथम मोनोक्रोम इंक टैंक प्रिंटर पेश किया

नई दिल्ली। इंक टैंक श्रेणी में अपनी जगह और मजबूत करते हुए, देश की अग्रणी इमेजिंग कंपनी, कैनन इंडिया ने आज अपनी आईकोनिक पिक्स्मा जी सीरीज श्रृंखला का विस्तार करते हुए मोनोक्रोम इंक टैंक प्रिंटर पिक्स्मा जीएम2070 की नई श्रेणी एवं कलर इंक टैंक प्रिंटर्स, पिक्स्मा जी 6070 और पिक्स्मा जी 5070 में दो वैरिएंट लाॅन्च किए। पिक्स्मा जी 6070 एक मल्टी-फंक्शन प्रिंटर है, जिसे काॅपियर और स्कैनर की भांति उपयोग में लाया जा सकता है, जबकि पिक्स्मा जी 5070 और पिक्स्मा जी 2070 सिंगल फंक्शन प्रिंटर हैं। नई श्रृंखला में लोकप्रिय इंटीग्रेटेड इंक टैंक डिजाईन, आटोमैटिक टू-साईड प्रिंटिंग, विशाल पेपर फीडिंग क्षमता एवं पूर्ण नेटवर्क काॅम्पैटिबिलिटी है, जिसके कारण यह हाई प्रिंट वाॅल्यूम की मांग करने वाले ग्राहकों के लिए सर्वश्रेश्ठ हैं।

ग्राहकों व बिजनेसों की किफायती एवं भरोसेमंद इंक टैंक टेक्नाॅलाॅजी की बढ़ती मांग को समझते हुए, नए माॅडल मोनो, लेजर प्रिंटर्स के मुकाबले, बिजनेस प्रिंटिंग के खर्च को कम करने के लिए डिजाईन किए गए हैं। लगभग 8 पैसे प्रति प्रिंट के खर्च के साथ लेटेस्ट जी-सीरीज प्रिंटरों में मोनो लेजर प्रिंटर्स के मुकाबले, प्रिंटिंग का खर्च लगभग 90 प्रतिशत कम हो जाता है, क्योंकि मोनो लेजर पिं्रटर में ओरिजनल टोनर के साथ प्रिंटिंग का खर्च लगभग 2 रु. प्रति प्रिंट आता है।
इसके अलावा कैनन ने पिक्स्मा जी सीरीज की श्रृंखला में ‘इकोनाॅमी’ मोड दिया है, जिसके द्वारा ग्राहक सिंगल ब्लैक रिफिल में 8300 पेज प्रिंट कर सकते हैं, जबकि प्रतिस्पर्धी प्रिंटर 6000 पेज का ब्लैक आउटपुट ही दे पाते हैं। इसके अलावा इनमें ग्राहकों को टोनर जल्दी बदलने की जरूरत नहीं होगी, जिससे उन्हें काफी मात्रा में कार्बन फुटप्रिंट कम करने में मदद मिलेगी और संगठन के लिए काफी बचत भी हो सकेगी।
इस अवसर पर श्री तमाकी होशिमोतो, ग्रुप एक्जिक्यूटिव, कंज्यूमर इंकजेट ग्रुप एवं एक्जिक्यूटिव आफिसर, कैनन इंक. ने कहा, ‘‘भारत में कैनन के लिए इंकजेट बिजनेस में तीव्र वृद्धि हुई है और विस्तार के लिए यह हमारे सबसे प्रमुख बाजारों में से एक है। भारत में बिजनेस से हमें जो सीख मिली है, उससे हमें अपने नए उत्पादों के विकास के अपार अवसर मिल रहे हैं। भारत की सांस्कृतिक विविधता के अनुरूप प्रिंट की एप्लीकेशंस भी अनेक हैं। भारत में हमारे इंक टैंक बिजनेस में होम और आफिस ग्राहकों का बेहतरीन मिश्रण है, जिससे हमें बिजनेस टू ग्राहक एवं बिजनेस टू बिजनेस सेगमेंट्स के बीच संतुलित फोकस का अवसर मिलता है।’’
लाॅन्च के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया में अपने जी-सीरीज प्रिंटर्स को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद हमें नए मोनोक्रोम इंक टैंक प्रिंटर्स के लाॅन्च के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की खुशी है। मुझे भारत में लाॅन्च का हिस्सा बनने की खुशी है, जिससे विविध बाजारों में हमारी वृद्धि में नया अध्याय जुड़ेगा।’’
इस उपलब्धि के बारे, श्री काजुतदा कोबायाशी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘कैनन इंडिया पर हमारा प्रयास सदैव सर्विस के साथ इनोवेशन को जोड़कर ग्राहकों को खुशी प्रदान करना है। इंक टैंक श्रेणी में हमारा प्रवेश हमारे प्रिंटर बिजनेस में एक महत्वपूर्ण शुरुआत थी, जिससे इंकजेट श्रेणी में हमारा बाजार अंष स्थिर रूप से बढ़ा। इससे कंज्यूमर सिस्टम प्रोडक्ट्स डिवीजन भारत में हमारे लिए सबसे ज्यादा योगदान देने वले बिजनेसों में से एक बन गया। हमारी मजबूत होती स्थिति और सफलता के साथ हमें पिक्स्मा जी सीरीज में लेटेस्ट एडिशन लाॅन्च करने पर गर्व है।’’
भविष्य के बारे में श्री कोबायाशी ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि इस लाॅन्च से भारत में हमारी पहुंच बढ़ेगी और इंक टैंक श्रेणी में हमारे मार्किट शेयर में 25 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। इस प्रयास के साथ हमारा मानना है कि हमारी नई उत्पाद श्रृंखला ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाएगी और हम अपने बिजनेस में दो अंकों की वृद्धि के साथ आगे बढ़ेंगे।’’
इस लाॅन्च के बारे में श्री एडी उगाडवा, वाईस प्रेसिडेंट, कंज्यूमर इमेजिंग एवं इन्फाॅर्मेशन सेंटर, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘टेक्नाॅलाॅजी के बढ़ते उपयोग एवं इंटरनेट के प्रसार के साथ होम एवं बिजनेस सेगमेंट में ग्राहकों की प्रिंटर की जरूरतों में भी वृद्धि हुई है। इमेजिंग उद्योग में अग्रणी रहते हुए हम अपनी जिम्मेदारी मानते हैं कि हम ऐसे उत्पाद प्रस्तुत करें, जो हमारे ग्राहकों की विकसित होती जरूरतों को पूरा करें और उन्हें आज की कनेक्टेड दुनिया में समर्थ बनाएं। इस प्रगति को आगे ले जाते हुए हमें अपनी फ्लैगशिप पिक्स्मा जी सीरीज में नई प्रस्तुति की घोशणा करने की खुषी है, जिसमें लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजी एवं यूजर-फ्रेंडली विशेषताएं हैं। इस नई प्रस्तुति के साथ कैनन इंक टैंक श्रेणी में वृद्धि की अगली लहर लेकर आएगा और इस श्रेणी में प्रभावशाली उत्पादों का विस्तृत पोर्टफोलियो पेश करेगा।’’
इस अवसर पर श्री सी सुकुमारन, डायरेक्टर, कंज्यूमर सिस्टम्स प्रोडक्ट्स (सीएसपी), कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘कैनन में हम देश में प्रिंटिंग की संस्कृति के विकास के लिए समर्पित हैं और ग्राहकों को प्रिंटिंग की खुशी प्रदान करते हैं। टेक्नाॅलाॅजी के विकसित होते परिदृश्य में हम सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें अपने पैसे की पूरी कदर के साथ सर्वश्रेश्ठ प्रिंटिंग समाधान मिले। पिक्स्मा जी सीरीज पोर्टफोलियो में हमारा विस्तार ग्राहकों को सबसे इनोवेटिव, किफायती और प्रोडक्टिव समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अतिरिक्त यूजर-फ्रेंडली फीचर्स और उन्नत डिजाईन के साथ नए प्रिंटर में आधुनिक टेक्नाॅलाॅजी और किफायत का बेहतरीन संगम है, जिससे ग्राहक की सभी जरूरतें पूरी होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *