लाइफस्टाइलव्यापार

दीवाली से पहले इस तरह करें अपने घर की सफाई

दीवाली भारत का सबसे लोकप्रिय त्योहार है, जिसे पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, इस समय लोग अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ मिलते हैं और एक साथ मिल के दावतों का लुत्फ़ उठाते हैं। इस त्योहार से कई रीनत- रिवाज जुड़े हैं, ऐसा ही एक रिवाज है, दीवाली से पहले घर की सफाई करने का और भारतीय परिवार दीवाली पर लक्ष्मी और गणेश जी के स्वागत के लिये घर की साफ-सफाई करते हैं, इस अवसर पर हम आपको यही सलाह देंगे की अपने घर के उन हिसो को पहचानें जहा साफ-सफाई की ज़रूरत है और घर की डीप सफाई करें।
आपकी सफाई को आसान बनाने और घर को डिसइ्न्फेक्शन बनाने के लिये आईटीसी सेवलॉन आपके बहुत काम आनेवाला है। यहाीं हम कुछ ऐसे सुझाव लेकर आए हैं, जिन्हे अपनाकर आप इस त्योहार के लिये अपने घर की सफाई बहुत अच्छी तरह कर सकते हैं।

बेकार चीज़ों को घर से बाहर निकाल दें :

घर में बेकार और खराब पड़ी चीज़ों को फेंकने के लिये यह सबसे सही समय है। अक्सर हमारे किचन, लिविंग रूम और बाथरूम में ऐसी कई चीज़ें होती हैं जो खराब हो चुकी हैं या जिन्हे हम इस्तेमाल नही कर रहे होते। इसके लिए ‘एक साल का नियम’ अपनाइये। जिन चीज़ों को आपने पिछले एक साल से इस्तेमाल नही किया है, वो आगे भी आपके काम नही आनेवाली हैं- उन्हें निकाल दें।

अपने लिविंग रूम को नया लुक दें :

दीवाली से पहले अक्सर हम अपने लिविंग रूम को क्विक मेकओवर देना चाहते हैं। अक्सर हर बार नया फनीचर, सोफा आदि खरीदना बजट से बाहर होता है। इसीलिए यह किफायती और बेहतर है कि आप अपने इस फर्नीचर के फैब्रिक कवर को बदल दें। इस तरह आप अपने घर में नए रंगों को भर कर एक नया लुक दे सकते है।
फर्नीचर पर नया फैब्रिक लगाने और घर के पर्दे बदलने के बाद याद रखें सरफेस को नियमित रूप से डिसइंफेक्टेंट से साफ करते रहें, क्योंकि हर बार इन्हें साफ़ करना कठिन है। ऐसे में पंद्रह दिन में एक और स्प्रे करके डिसइंफेक्ट करें। कीटाणुओं को दूर भगाना इसीलिए भी ज़रूरी है क्योंकि इस समय हमारे घर में कई मेहमान आते हैं। सैवलॉन सरफेस डिसइंफेक्टेंट 99.9 % तक मोल्ड्स फजाई को नष्ट कर देता है और कमरे को ताज़ा महकाए रखता है। इसके अलावा यह स्प्रे आपके घर में भीनी सी खुशबूभी छोड़ जाता है क्योंकि इसमें ताज़ा खुशबू वाले नोट हैं। इसे आप नायलॉन, रेयॉन, वेलवेट, रेक्ज़ीन, फॉक्स, फेल्ट, प्रवनाईल, कॉटन, पॉललस्टर, लिनन, वूल आदि हर तरह के फैब्रिक पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्प्रे करने के बाद खुद ही हवा से सूख जाता हैऔर इसे पौंछने की ज़रूरत नही होती।

अपने घर को हरियाली से सजाएं :

घर की साफ सफाई करने से घर से नकारात्मकता दूर चली जाती है, देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए भी साफ सफाई ज़रूरी है क्योंकि माना जाता है कि लक्ष्मी भी उसी घर में आती है जो हमेशा साफ रखा जाए। घर की साफ़ सफाई करते समय घर को हरियाली से सजायें क्योंकि हरियाली लाने से चमत्कार हो सकता है। ये न तो महंगे पड़ते हैं और आप के घर की खूबसूरती में चार-चाींद भी लगा देते हैं। इस के अलावा आप इंडोर पौधे जैसे अंग्रेजी आईवी, बांस पाम, स्नेक प्लांट से अपने घर को सजा सकते हैं- ये न केवल आपके घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं लेकिन आपको भरपूर ऑक्सीजन भी देते हैं।
हमेशा याद रखें हाइजीन है तो जीवन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *