व्यापार

डुकैटी ने भारत में ऑल न्यू पनिगेल वी2 लाॅन्च किया

नई दिल्ली। लक्ज़री मोटरसाईकल ब्रांड, डुकैटी ने आज ऑल न्यू पनिगेल वी2 के भारत में लाॅन्च की घोषणा की। यह 1,699,000 रु. (एक्स शोरूम भारत) में मिलेगी। ऑल-न्यू पनिगेल वी2 एक विशाल एवं काॅम्पैक्ट बाईक है। इसमें एसेंशियल डिज़ाईन के साथ क्लियर कट लाईंस हैं, जो क्लासिक डुकैटी सुपरबाईक फ्लेयर से कोई समझौता किए बगैर पाॅवर को प्रदर्शित करती हैं।
पनिगेल वी2 में 955 सेमी3 ट्विन सिलेंडर सुपरक्वाड्रो इंजन है, जो बीएस6 काॅम्प्लायंट है। यह ज्यादा पाॅवर (+5 हाॅर्सपाॅवर) एवं ज्यादा टाॅर्क (+2 एनएम) प्रदान करता है। इसके नए इंजेक्टर (आकार में बड़े व अलग वर्किंग एंगल के साथ) ज्यादा प्रभावशाली स्नाॅर्केल प्रस्तुत करते हैं, जिससे प्रेशर लाॅस कम हो जाता है। वी2 में नया काॅम्पैक्ट एक्ज़ाॅस्ट है, जो इंजन के अंदर राउटेड है तथा पनिगेल सुपरबाईक परिवार के इस सबसे नए सदस्य की खूबसूरत लाईंस को क्लीन लुक प्रदान करता है।
श्री बिपुल चंद्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, डुकैटी इंडिया ने कहा, ‘‘पनिगेल पोर्टफोलियो डुकैटी सुपरबाईक के सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसने ब्रांड की प्रतिष्ठा अत्यधिक बढ़ाई है। पनिगेल वी2 के प्रवेश के साथ हम इस फैमिली में ऐसा माॅडल लेकर आए हैं, जो ज्यादा एक्सेसिबल दिखता व महसूस होता है तथा डुकैटी का वास्तविक अनुभव प्रदान करता है।
प्रभावित करने के लिए निर्मित यह सुपरबाईक खास कैरेक्टर प्रस्तुत करती है तथा बिगनर्स एवं विशेषज्ञों, दोनों को ही इस पर पूरा मजा आएगा।’’
पनिगेल वी2 2020 मे हमारी पहली बीएस6 काॅम्प्लायंट मोटरसाईकल है। इसे ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया व बेहतरीन संलग्नता मिली है। हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि राईडर्स इस खूबसूरत मशीन को किस प्रकार सड़कों व रेस के ट्रैक पर चलाते हैं और सुपर मिड श्रेणी में नए आयाम स्थापित करते हैं।’’

पुराने माॅडल से अलग, पनिगेल वी2 में सिंगल साईडेड एलुमीनियम स्विंगआर्म है, जो हर हाई-एंड स्पोर्ट्स डुकैटी की पहचान है। रिफाईंड मोनोकोक फ्रेम के चेहरों के सांचे में ढला यह एक्सटेंसिव फेयरिगं ज्यादा काॅम्पैक्ट ट्विन सिलेडंर सुपरक्वाड्रो इजंन को प्रदर्शित करता है तथा ऐसी बाईक प्रस्तुत करता है, जो दिखने में पनिगेल वी4 के मुकाबले ज्यादा लीन व कम इंटिमिडेटिंग है।
पनिगेल वी2 की फ्रंट हेडलाईट असेंबली अत्यधिक काॅम्पैक्ट है। ड्युअल हेडलाईट असेबं ली के डीआरएल एवं अपर रिम आईकोनिक वी-स्टाईल के प्रोफाईल निर्मित करते हैं। रियर में फुल-एलईडी टेल लाईट डुकैटी की स्पोर्ट्स परंपरा के अनुरूप टू-पार्ट डिज़ाईन प्रस्तुत करती हैं। अत्याधुनिक इलेक्ट्राॅनिक्स पैकेज के साथ इसमें 6-एक्सिस इनर्शियल मेज़रमेंट यूनिट पर आधारित लेटेस्ट जनरेशन इलेक्ट्राॅनिक्स सूट है, जो बाईक का रोल, याॅ एवं पिच एंगल तत्काल पहचान लेता है। इसमें काॅर्नरिंग एबीएस ईवीओ, डुकैटी ट्रैक्शन कंट्रोल ईवीओ2, डुकैटी क्विक शिफ्ट ईवीओ 2, डुकैटी व्हीली कंट्रोल ईवीओ, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल ईवीओ और ऐसी सभी इलेक्ट्राॅनिक्स के साथ पनिगेल वी2 संपूर्ण डुकैटी है, जिससे मोटरसाईकल के एक्टिव सेफ्टी एवं डाईनामिक कंट्रोल स्टैंडर्ड बढ़ जाते हैं।
ये सभी कंट्रोल तीन राईडिंग मोड्स (रेस, स्पोर्ट, स्ट्रीट) में समाविष्ट हैं और इन्हें ऑल-न्यू 4.3’’ कलर टीएफटी डैशबोर्ड द्वारा एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें यूज़र-फ्रेडं ली ग्राफिक इंटरफेस है, जिसने मेन्यू ब्राउज़ करना, सेटिंग एडजस्ट करना और राईडिंग मोड सलेक्ट करना बहुत आसान हो गया है। पनिगेल वी2 में इर्गोनोमिक्स को और बेहतर बना दिया गया है, जिससे कम्फर्ट बढ़ता है और सुरक्षा सुनिश्चित होती है। नई सीट द्वारा राईडर को ज्यादा लाँगिट्यूडनल मूवमेंट तथा ज्यादा आराम मिलता है। इसका नया फोम सीट को 5 मिमी. ज्यादा ऊँचा कर देता है। फूट पेग्स की स्थिति वही है। पनिगेल वी2 के अपडेटेड सस्पेंशन सेटअप में ज्यादा कम्फर्ट के लिए फ्रंट में फुली एडजस्टेबल 43मिमी. शोवा बिग पिस्टन फोर्क, रियर में फुली एडजस्टेबल साईड माउंटेड सैश्स मोनो शाॅक तथा क्राॅस माउंटेड सैश्स स्टीयरिंग डैंपर है। पनिगेल वी2 के फ्रंट एवं रियर में डब्लूएसबीके से प्राप्त पाइरेली डायब्लो रोसो कोर्सा।। द्वारा इसकी श्रेष्ठता और ज्यादा बढ़ गई
है। इसके टायर रेसट्रैक लेवल की परफाॅर्मेंस के साथ हर तरह की सतह पर बेहतर ग्रिप प्रदान करते हैं।
जमीन से वी2 की ऊँचाई भी ज्यादा है। यह फ्रंट में 2 मिमी ज्यादा ऊँची और रियर में 5 मिमी ज्यादा ऊँची है। इस उपयोगी बदलाव से नई पाईरेली के टायरों ने बाईक को ज्यादा समझदार, चुस्त और चलाने में मजेदार बना दिया है। पनिगेल वी2 डुकैटी के पारंपरिक रेड कलर में आएगी तथा इसका मूल्य 1,699,000 रु. (एक्स शोरूम) है। इसके साथ अपरेल एवं एक्सेसरीज़ की संपूर्ण श्रृंखला उपलब्ध होगी, जो राईडिंग एवं ओनरशिप का अद्वितीय अनुभव प्रदान करते हैं। इसकी बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलुरू, कोच्चि, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में सभी डुकैटी डीलरशिप्स पर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *