व्यापार

एड्यु-फिनटेक स्टार्ट-अप फाइनैंसिपियर अब होगा ‘लियो1’

नई दिल्ली। भारत के जाने-माने एड्यु-फिनटेक स्टार्ट-अप फाइनैंसपियर ने अपने ब्राण्ड को ‘लियो1’ के रूप में नई पहचान दी है। ब्राण्ड की यह नई पहचान कंपनी के ऐसे बदलाव को दर्शाती है जहां यह फीस के लिए फाइनैंस करने वाली कंपनी से आगे बढ़कर शिक्षा को सशक्त बनाने वाली कंपनी बन गई है। अभावी दृष्टिकोण के साथ अपने सभी हितधारकों को प्रासंगिक, तर्कसंगत एवं विभेदित समाधान उपलब्ध कराते हुए ऐसी शिक्षा प्रणाली के निर्माण के लिए प्रयासरत है जो बहु-आयामी रूप से फायदेमंद होगी।
‘लियो1’ के रूप में यह बदलाव ब्राण्ड को पहले से अधिक मजबूत, आधुनिक एवं अधिक स्वतन्त्र संस्थान के रूप में स्थापित करता है, जिसकी देश भर में सशक्त मौजूदगी है। रीब्राण्डिंग के ज़रिए कंपनी एक ऐसे फाइनैंशियल इकोसिस्टम का निर्माण करेगी, जो शिक्षा उद्योग को फाइनैंशियल सहयोग प्रदान करने एवं आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाने पर ध्यान केन्द्रित करेगा।
इस अवसर पर श्री रोहित गजभिए, फाउंडर और एमडी, लियो1 ने कहा, ‘‘अपनी शुरूआत से ही हमारी यात्रा बेहतरीन रही है। हमने अपने आप को एक प्रभावी संगठन के रूप में विकसित कर समाज की सबसे महत्वपूर्ण बुनियाद, शिक्षा को सशक्त बनाया है। उद्योग जगत में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के बाद, अब समय आ गया है कि हम एक नए मार्ग की ओर रुख करें और एक नई पहचान को अपनाएं, जो शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए हमारे मूल्यों एवं प्रतिद्धता को बेहतर दर्शाती है। अपने प्रयासों के ज़रिए हम इनोवेशन्स पर ध्यान केन्द्रित करते हुए शिक्षा को सुलभ बनाकर नवभारत के निर्माण की दिशा में प्रयासरत हैं। हम अपने टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म एवं प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार, शिक्षा-संस्थान की साझेदारियों को सशक्त बनाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं, ताकि हम ज़्यादा से ज़्यादा छात्रों, खासतौर पर लड़कियों को सशक्त बनाने में योगदान दे सकें।’’
लियो1 के रूप में फाइनैंसपियर पियर की नई पहचान कंपनी के व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाती है, जिसके तहत नए उत्पादों एवं सेवाओं को बाज़ार में उतारने तथा कंपनी द्वारा महत्वपूर्ण फैसलों के लिए क्षमता निर्माण हेतु सामरिक निवेश किया जाएगा। रीब्राण्डिंग के लिए ब्लैक एवं गोल्ड कलर्स को चुना गया है जो इनोवेशन एवं उत्कृष्टता का प्रतीक हैं और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों एवं सेवाओं को उपलब्ध कराने की ब्राण्ड की अवधारणा की पुष्टि करते हैं।
शिक्षा को समावेशी बनाने के दृष्टिकोण के साथ लियो1 शिक्षा की सुलभता बढ़ाने तथा दुनिया भर में शैक्षणिक संस्थानों एवं छात्रों के विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। फीस के फाइनैंस करने के दायरे से आगे बढ़कर कंपनी ऐसे इंटेलीजेन्ट एवं आधुनिक समाधान लाना चाहती है, जो शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हर पहलु के लिए कारगर हों। लियो1 एक मूल ब्राण्ड के रूप में काम करेगी, जिसके तहत कंपनी शिक्षा क्षेत्र में कई नए प्रोडक्ट्स लेकर आएगी जैसे लियो1 फीस, लियो1 कैम्स, लियो1 कार्ड और लियो1 लर्न। ये सभी प्रोडक्ट मार्केटिंग में एकरूपता लाते हुए ब्राण्ड की इक्विटी को बढ़ाने में मददगार होंगे।
अपनी इस पहल के साथ ब्राण्ड दूर-दराज के क्षेत्रों में अपना विस्तार भी करेगा। पिछले साल 10 गुना विकास दर्ज करने के बाद कंपनी ने फी फाइनैंसिंग के किफ़ायती प्रोडक्ट्स, ऐड-टेक कंटेंट एवं फी पेमेंट समाधान उपलब्ध कराने के लिए देश भर में 13,000 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी की है।
2017 में आईआईटी/ आईआईएम/स्टैनफोर्ड के पूर्व छात्रों श्री रोहित गजभिए, श्री सुनीत गजभिए, श्री नवीश रेड्डी और श्री देबी प्रसाद बरल द्वारा स्थापित फाइनैंसपियर इस क्षेत्र के पहले प्लेयर्स में से एक है जो प्री-स्कूलों, के-12, कॉलेजों, युनिवर्सिटियों, ऑफलाईन टेस्ट प्रेप, ऐड-टेक एवं स्किलिंग सहित सभी ऑफलाईन एवं ऑनलाईन शिक्षा सेवा प्रदाताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। फाइनैंसपियर ने इसी साल अप्रैल माह में सीरीज़ बी फंडिंग राउण्ड में 31 मिलियन डॉलर की धनराशि जुटाई थी। अब यह रीब्राण्डिंग, टेक्नोलॉजी के ज़रिए हर किसी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *