राजनीति

बीकानेर हाउस डायलॉग्स‘ सिरीज की हुई शुरुआत 

नई दिल्ली। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस को ‘गेटवे ऑफ राजस्थान‘ की दिशा में विकसित करने के प्रयास लगातार रंग ला रहे हैं। बीकानेर हाउस परिसर में राजस्थानी कला और संस्कृति का भारत और वैश्विक कला की दुनिया के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए ‘भारत कला मेला’ और ‘बीकानेर हाउस प्रबंधन समिति’ द्वारा ‘बीकानेर हाउस डायलॉग्स सीरीज’ की नई शुरुआत की है।
इस सीरीज के पहले दिन आयोजित सेशन ‘‘कंप्रिहेंडिंग हेरिटेज दाॅ कंटेंपरेरी लेंस‘‘ की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव सह मुख्य आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह ने की तथा सेशन का संचालन आवासीय आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती शुभ्रा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से बीकानेर हाउस को कला, विरासत और संस्कृति के हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार के प्रयासों से बीकानेर हाउस को राष्ट्रीय राजधानी में कला और सांस्कृतिक गतिविधियों का ‘वाइव्रेंट स्पेस’ बनाया जाएगा।
श्रीमती सिंह ने कहा कि हम देश-विदेश के जाने-माने आर्टिस्टों के साथ-साथ यंग आर्टिस्टों को भी बीकानेर हाउस परिसर में अपनी कला का हुनर दिखाने का मौका दे रहे हैं। इससे कला प्रेमियों को बीकानेर हाउस की विरासत को आकर देखने और राज्य सरकार के प्रयासों के बारे में पता चलेगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आवासीय आयुक्त और राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर श्री धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि बीकानेर हाउस अपनी ऐतिहासिक विरासत की छवि के लिए काफी प्रसिद्ध जगह है। हम इसे अब सभी दर्शकों के लिए आसान उपलब्ध जगह बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। यहां बनाया गया ‘स्कल्पचर पार्क’ और ‘‘बीकानेर हाउस डायलॉग्स सीरीज‘‘ इसी सोच का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *