व्यापार

गेमिंग प्लेटफॉर्म जूपी ने 6 महीनों के दौरान अपने वैल्यूएशन में 5 गुना बढ़ोतरी दर्ज की

दिल्ली। भारत के ऑनलाईन कौशल-आधारित गेमिंग उद्योग में अग्रणी इनोवेटर जूपी ने घोषणा की है कि इसने सीरीज बी फंडिग राउण्ड में 500 मिलियन डॉलर के प्री-मनी वैल्यूएशन पर 30 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई है। इस फंडिंग राउण्ड का नेतृत्व सिलिकॉन वैली के वेस्ट कैप ग्रुप तथा टोमालेस बे कैपिटल द्वारा किया गया, जिसमें मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और ओरियस वेंचर पार्टनर्स की भागीदारी भी थी।
100 मिलियनल डॉलर के वैल्यूएशनपर सीरीज ए राउण्ड के 6 महीने बाद यह राउण्ड पूरा हुआ है, जिसके साथ कंपनी का वैल्यूएशन भी 5 गुना बढ़ गया है। अब कुल जुटाई गई राशि 49 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई है, जूपी को उद्योग जगत के सर्वश्रेष्ठ समूहों जैसे वेस्ट केप ग्रुप, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया, स्माइल ग्रुप और ओरिओस पार्टनर्स का समर्थन प्राप्त है। कंपनी के मौजूदा यूजर्स की संख्या 10 मिलियन के आंकड़े को पार कर चुकी है। फंडिंग के नए राउण्ड में जुटाई गई राशि का उपयोग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने, बाजार में पहुंच बढ़ाने तथा विश्वस्तरीय प्रतिभा की भर्ती के लिए किया जाएगा।
भारत के अग्रणी संस्थान आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट दिलशेर सिंह एवं सिद्धान्तसौरभ द्वारा जूपी की स्थापना की गई, इसे स्माइल ग्रुप से फंडिंग प्राप्त हुई। जूपी टाईम टेस्टेड गेम्स के साथ युवाओं का कौशल बढ़ाने और साथ ही उन्हें मनोरंजक अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई लोकप्रिय बोर्ड गेम्स का आधुनिक गेमिंग फोर्मेट शामिल है। इसके प्रमुख गेमिंग ऐप्स लाईव ट्रिविया क्विज टूर्नामेन्ट्स पेश करते हैं और इन्हें अब तक 250 मिलियन से अधिक बार गेमप्ले किया जा चुका है।
दिलशेर सिंह, संस्थापक एवं सीईओ, जूपी ने कहा, ‘‘गेम्स एक व्यक्ति को अपने विचारों की अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम जूपी को ऐसे संगठन के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो दुनिया भर के लोगों को भीतरी खुशी प्रदान करने के लिए इनोवेटिव गेम्स पेश करता है। इन गेम्स के माध्यम से हम युवाओं का कौशल बढ़ाते हैं, साथ ही यूजर को मनोरंजन के साथ-साथ कमाई के अवसर भी प्रदान करते हैं। हम अपने निवेशकों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने हमारे इस प्रयोजन को समझा और हमारी इस यात्रा को वास्तविकता में बदलने में योगदान दिया है। अभी हमारी यात्रा शुरू हुई हैय देश भर में 10 मिलियन और दुनिया भर कई बिलियन यूजर्स के साथ हम अपने आधुनिक गेम्स को हर कोने में मौजूद हर यूजर तक पहुंचाना चाहते हैं।’’
‘‘वेस्ट कैप एक मुख्य सामरिक निवेशक है और जूपी के लिए ऑपरेटिंग अडवाइजर भी है। हाल ही में पूरे हुए फंडिंग राउण्ड के साथ जूपी के प्रति हमारा झुकाव और भी बढ़ गया है।’’ लॉरेन्स ए, तोसी, संस्थापक एवं मेनेजिंग पार्टनर, वेस्ट कैप तथा जूपी के शुरूआती निवेशक ने बताया। ‘‘दिलशेर और उनकी विश्वस्तरीय टीम ने आधुनिक मोबाइल गेम्स विकसित किए हैं, जो देश में कौशल को बढ़ावा देते हैं। जूपी के गेम्स किसी भी गेमिंग प्लेटफॉर्म के यूजर्स को मनोरंजन एवं सशक्तीकरण का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं। इस धनराशि के साथ जूपी की टीम इनोवेशन में निवेश कर सकेगी और आगे भी अपने गेम्स का विस्तार कर, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहुंच को बढ़ा सकेगी। जूपी ने पिछले 12 महीनों के दौरान तेजी से विकास किया है, और आज दुनिया की सबसे बड़ी एवं सबसे तेजी से विकसित होती गेमिंग कंपनियों में से एक बन चुकी है।’’
उद्योग जगत की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अनुमान के अनुसार, विश्वस्तरीय ऑनलाईन गेमिंग उद्योग जो 2020 में 98 बिलियन डॉलर पर था, वह 2030 में बढ़कर 272 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। 2020 में दुनिया भर में कुल 53 बिलियन मोबाइल गेम डाउनलोड किए गए, जिनमें से 17 फीसदी डाउनलोड भारत में किए गए थे। इस साल के अंत तक, दुनिया भर में 2.9 बिलियन प्लेयर्स होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *