व्यापार

गोदरेज लॉक्स ने घर की सुरक्षा के लिए पेश की क्रांतिकारी एंटी-पिक तकनीक, चोरी की हर कोशिश होगी नाकाम

मुंबई। गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी गोदरेज एंड बॉयस के मशहूर बिजनेस यूनिट ब्रांड गोदरेज लॉक्स ने घरों को लॉकिंग से सुरक्षित करने की अपनी मुहिम में पेश की है एंटी-पिक टेक्नोलॉजी। यह चोरी के प्रयासों को नाकाम करने का जबरदस्त उपाय है। सुरक्षा को लेकर उभर रहे नित—नए खतरों को भांपते हुए गोदरेज लॉक्स ने घरों को बेजोड़ सुरक्षा देने वाले आधुनिक लॉक बनाने के लिए तकनीक की शक्ति का भरपूर इस्तेमाल किया है।
टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ—साथ इसका दुरुपयोग भी बढ़ रहा है। तालों का तोड़ तलाशने के लिए चोर—लुटेरे भी तकनीक का सहारा ले रहे हैं। गोदरेज लॉक्स इन शातिर चोरों के खतरनाक मंसूबों को अच्छी तरह पहचानता है और हमेशा इनसे चार कदम आगे चलते हुए अपने प्रोडक्ट को लगातार अपडेट करता है। गोदरेज लॉक्स ने हुनरमंद विशेषज्ञों की ओर से तैयार किए गए डिजाइन, सटीक इंजीनियरिंग और कठोर टेस्टिंग के बूते ऐसे बेजोड़ लॉकिंग सॉल्यूशन की ऐसी पूरी रेंज पेश की है, जो घरों की सुरक्षा का ऐसा नया स्टैंडर्ड बनाते हैं, जिसे पार करना चोरों के बस की बात नहीं।
इसी कड़ी में भारत का पहला ड्यूल मोशन सेंटूर लॉक सुरक्षा के प्रति गोदरेज लॉक्स के समर्पण का मुंह—बोलता प्रमाण है। सेंटूर लॉक ड्यूल-मोशन तकनीक का उपयोग करते हुए हॉरिजनल और वर्टिकल लैचिंग को जोड़ता है, दूसरे शब्दों में एक ही ताला दो तालों का काम करता है। इस अभूतपूर्व डिजाइन से घर की सुरक्षा भी दोगुनी होती है। घरों के मालिकों को सुरक्षा के साथ—साथ मिलती है मन की शांति।
सेंटूर लॉक में ईएक्सएस+ तकनीक शामिल है, जो हाइब्रिड बोल्ट मोशन के साथ मिलकर बेहतर सुरक्षा और क्राउबार रेजिस्टेंस सुनिश्चित करती है। लॉक के डेडबोल्ट दो स्टेप में रिसेप्टेकल के साथ जुड़ते हैं: पहला थ्रो, पारंपरिक रिम लॉक की तरह होता है जबकि दूसरा थ्रो, वर्टिबोल्ट सिस्टम की तरह बोल्ट को लंबवत रूप से बाहर की ओर धकेलते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से अपनी जगह पर फिक्स करता है। घर के मालिकों की आसानी के लिए सेंटूर लॉक की आसानी से उलटी जा सकने वाली लैंच अंदर और बाहर दोनों तरफ खुलने वाले दरवाजों के लिए मुफीद है। इसके अलावा कुडी को खींचने वाला अरेस्ट फंक्शन गलती से ताला लग जाने जैसी स्थिति नहीं आने देता यानी सुरक्षा से समझौता किए बिना सुविधा सुनिश्चित होती है। साथ ही यह लॉक तीन आकर्षक फिनिश में उपलब्ध है – साटन निकल, एंटीक ब्रास और एंटीक कॉपर, जो बेजोड़ सुरक्षा देने के साथ—साथ घर की सुंदरता को भी चार चांद लगाते हैं।
गोदरेज लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स एंड सिस्टम्स के बिजनेस हेड श्याम मोटवानी का कहना है, ‘हमारा नया सेंटूर लॉक खूब शोध, स्पेशल इंजीनियरिंग और अच्छी तरह की गई टेस्टिंग का परिणाम है। इसकी एंटी-पिक टेक्नोलॉजी और हाइब्रिड बोल्ट मोशन इसे घरेलू सुरक्षा में नए स्टैंडर्ड स्थापित करने वाला बनाता है। जैसे—जैसे चोर नई तकनीकों के साथ होशियार हो रहे हैं, घर के मालिकों को भी इन पर सवा—सेर साबित होने वाले सुरक्षा समाधानों की आवश्यकता है जो चोरों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दें। हम सुरक्षा के लिए ऐसे तमाम खतरों को समझ कर ही अपडेट लॉकिंग सॉल्यूशन देते रहते हैं, इसीलिए हम सबसे आगे हैं। इस तरह के बेजोड़ डिजाइन के साथ, घर के मालिक बेहतर सुरक्षा का अनुभव कर सकते हैं। हमारा अभियान ‘गो लिव फ्रीली’ सुरक्षा की इसी भावना से प्रेरित है। दरअसल, हम अपने कस्टमर को बताना चाहते हैं कि अपनी जीवनशैली की आजादी इसलिए बाधित नहीं होनी चाहिए कि कहीं निकलने से से पहले आपको अपने पीछे घर की सुरक्षा की चिंता सताती रहे। अपने इनोवेटिव लॉकिंग प्रोडक्ट से हम आपको यही आश्वासन देना चाहते हैं कि जब आप बाहर होते हैं तो हमारे लॉक आपके घर के मजबूत पहरेदार की तरह काम करते हैं।’
व्यावसायिक पहलू पर बात करते हुए मोटवानी ने कहा, ‘33% बाजार हिस्सेदारी के साथ मैकेनिकल और पारंपरिक तालों में टेक्नोलॉजी के मेल को प्राथमिकता दी है। बाजार विकसित हो रहा है और गोदरेज लॉक्स भी।’
सुरक्षा समाधान उद्योग में एक विश्वसनीय नाम गोदरेज लॉक्स, निरंतर नवाचार के लिए समर्पित है। ब्रांड ने अपनी अत्याधुनिक और उन्नत लॉकिंग तकनीक के माध्यम से ग्राहकों के लिए पसंदीदा विकल्प के रूप में अपनी जगह मजबूत की है। ब्रांड का लक्ष्य अपनी एंटी-पिक टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपने ग्राहकों की सुरक्षा और मन की शांति सुनिश्चित करना है, जिससे यह चोरी के प्रयासों के खिलाफ एक मजबूत दीवार बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *