व्यापार

हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ओयो होटल की यात्रियों के लिए नई पहल

नई दिल्ली। वैश्विक हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, ओयो ने आज अपने ग्राहकों को हर बार होटल में 5 रात स्टे करने के बाद मुफ्त में ठहरने का ऑफर देने की घोषणा की है। इस पहल से भारत में महामारी के बाद के दौर में यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। यह फ्री रूम नाइट ऑफर ओयो के विज़ार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम के गोल्ड सदस्यों के लिए उपलब्ध होगा। विज़ार्ड प्रोग्राम को भारत में बार-बार यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए तैयार किया गया है। इसके द्वारा भारत में स्थित ओयो के विज़ार्ड होटलों पर 10 प्रतिशत तक की छूट भी प्रदान की जाएगी। साथ ही ग्राहकों को और भी बहुत लाभ मिलेंगे। ओयो ने अपने विज़ार्ड क्लब मेम्बर्स के लिये डिस्काउंट कूपन और वाउचर की पेशकश करने के लिये 13 से ज्यादा जाने-माने ब्राण्ड्स जैसे डोमिनॉज़, लेंसकार्ट, रेबेल फूड्स, गाना, आदि के साथ गठबंधन भी किया हैं।
नवीकृत लॉयल्टी प्रोग्राम ‘ओयो विज़ार्ड’ के लॉन्च पर श्रीरंग गोडबोले, एसवीपी- प्रोडक्ट और चीफ सर्विस ऑफिसर- ओयो, ने कहा, “ओयो पैसे को लेकर सचेत रहने वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है, फिर चाहे यह परिवार हों, दोस्त, छोटे बिजनेस या बड़े कॉर्पाेरेट्स के कर्मचारी। मुफ्त में रात बिताने और रियायती मूल्य पर ठहरने जैसे हमारे प्रोत्साहन ग्राहकों को बार-बार ओयो में ठहरने का एक और आकर्षक कारण देते हैं। 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वर्ष में भारत में बार-बार यात्रा करने वाले ग्राहकों द्वारा बुक की गई रातों में हमारी हिस्सेदारी 70% से ज्यादा थी। हमारा मानना है कि लॉयल्टी से जुड़ी बेहतर पेशकश ज्यादातर ग्राहकों को बहुत पसंद आएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *