व्यापार

मेदांता मेडिसिटी और अजय फाउंडेशन में हुआ करार

दिल्ली। अजय फाउंडेशन ने मेदांता-द मेडिसिटी के साथ समझौता किया है, जिसके तहत फाउंडेशन को मेदांता के पैनल में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है। पैनल में शामिल होने पर अजय फाउंडेशन और फांउडेशन से संबंधित अन्य संगठनों, द स्टार ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्रायें और उनके अभिभावक, अंबाला के माइंड ट्री स्कूल और स्पोटर्स की स्टार ग्लोबल एकेडेमी के कर्मचारियों और उनके परिजनों को इनडोर, आउटडोर और मेडिकल चेकअप की ग्लोबल मानकों के अनुसार सुविधा उपलब्ध होगी। गुरुग्राम में स्थित मेदांता-द मेडिसिटी अस्पताल 43 एकड़ जमीन में फैला है। मेदांता देश और विदेश से आए मरीजों को इलाज की शानदार सुविधाएं उपलब्ध कराता है। मेदांता में 45 ऑपरेशन थियेटर, 18-20 सुपर फैसिलिटीज, अनुसंधान और विकास की सुविधाएं (क्लीनिकल और बायो टेक्नोलॉजी, अधीनस्थ और सपोर्ट सर्विसेज) मिलती हैं। मेदांता का ड्यूक यूनिवर्सिटी से समझौता है, जिससे यहां विश्वस्तरीय शिक्षा सुविधाएं भी मिलती हैं।
अजय फांउडेशन के साथ मेदांतादृद मेडिसिटी के समझौते के तहत अजय फाउंडेशन और उससे जुड़े संगठनों के कर्मचारियों और उनके परिजनों तथा द स्टार ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्रायें और उनके अभिभावक को ओपीडी में डॉक्टरों को दिखाने पर 15 फीसदी छूट उपलब्ध कराई जाएगी। किसी मेडिकल जांच पर अजय फाउंडेशन के कर्मचारियों और उसके परिजनों को 15 फीसदी की छूट दी जाएगी। अस्पताल में मरीज के लिए कमरा लेने पर फाउंडेशन के कर्मचारियों और उनके परिजनों को 15 फीसदी छूट मिलेगी। एक्जिक्यूटिव प्रिवेंटिव हेल्थ पैकेज पर 15 फीसदी डिस्कांउट दिया जाएगा। इतना ही नहीं, मेदांता का सालाना हेल्थ पैकेज पर अजय फाउंडेशन के कर्मचारियों और उनके परिजनों को 20 फीसदी कम खर्च करना पड़ेगा। अस्पताल में मरीजों की भर्ती पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी।
मेदांता 43 एकड़ में 15 फ्लोर का शानदार और उच्च सुविधाओं से युक्त अस्पताल है। हर फ्लोर पर ओपीडी और आईपीडी बनी हुई है, जिससे फाउंडेशन के कर्मचारियों और उनके परिजनों की पहचान आसानी से जा सके। यहां प्लेटिनम हेल्प डेस्क सपोर्ट भी है, जहां हेल्थ डेस्क एक्जिक्यूटिव अजय फाउंडेशन के कर्मचारियों और उनके परिजनों को डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट लेने और बिल बनवाने की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराएगा। यही नहीं, हेल्प डेस्क एक्जिक्यूटिव अजय फाउंडेशन के कर्मचारियों की हर परेशानी में मदद करेगा। इससे उनके समय की बचत भी होगी। अजय फाउंडेशन के सदस्यों को मेदांता अस्पताल की फीस का भुगतान केवल कैश में करना होगा। यह सुविधा एक साल के लिए मान्य रहेगी। 5 जून 2020 तक अजय फाउंडेशन के सदस्य और उनके परिजन इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अजय फाउंडेशन के सदस्यों के जिन आश्रितों को सुविधा का लाभ उठेगा, उनमें कर्मचारियों के माता-पिता, सास-ससुर, पत्नी और बच्चे शामिल हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उनके पास अजय फाउंडेशन का आईडी कार्ड और मरीज का वौध सरकारी आईडी प्रूफ होना चाहिए। आश्रितों के लिए अजय फाउंडेशन का लेटरहेड भी मान्य होगा। यह सुविधा गुरुग्राम के सेक्टर-38 में स्थित मेदांता- द मेडिसिटी अस्पताल, गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर सिटी और नई दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी स्थित मेदांता के संगठन में दी जाएगी।
अजय फाउंडेशन मेदांता के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर भी लगाएगा। इस कैंप में मेदांता की ओर से संपूर्ण सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसमें मरीज विभिन्न रोग विशेषज्ञों से अपनी बीमारी के संबंध में विचार-विमर्श कर सकेंगे। अजय फाउंडेशन इन स्वास्थ्य शिविरों के लिए जगह का प्रबंध करने की जिम्मेदारी उठाएगा। वह यह भी सुनिश्चित करेगा कि शिविरों में ज्यादा से ज्यादा लोग जांच कराने आएं। यह कैंप अजय फाउंडेशन और मेदांता-द मेडिसिटी के बीच आपस में तय की गई तारीखों पर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *