व्यापार

जीन्स2मी ने सरकार को 2.5 लाख रैपिड टेस्ट किट दिए

नई दिल्ली। नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई में योगदान देने और इसे सशक्त बनाने के प्रयास में डायनॉस्टिक्स कंपनी जीन्स2मी प्राइवेट लिमिटेड ने एक सप्ताह में 2.5 लाख कोविड-19 आईजीजी/आईजीएम एंडीबॉडी रैपिट टेस्ट किट डिलीवर किए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि भारत सरकार से आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिलने के तुरंत बाद सफलतापूर्वक यह डिलीवरी की गई है।
जीन्स2मी ने झुहाई लिवजोन डायग्नॉस्टिक्स इंक, चीन के साथ साझेदारी की थी, जिसने कोविड-19 एंटीबॉडी रैपिट टेस्ट किट विकसित की है, जिसे सीई-आईवीडी, एनएमपीए और आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त है। यह जांच एंटीबॉडी के लिए अलग से परिणाम देती है। यह किट न केवल हाल ही में कोविड-19 के लिए एक्सपोजर को बताती है बल्कि इन्फेक्शन की अवस्था के बारे में भी जानकारी देती है, साथ ही नेगेटिव- पॉजिटिव परिणामों पर निगरानी रखने में मदद करती है।
इस टेस्ट के लिए अलग से किसी विशेष उपकरण की जरूरत नहीं होती। इसे इस्तेमाल करना आसान है और यह 99फीसदी सटीकता के साथ 15 मिनट में परिणाम देती है। रैपिड टेस्ट किट के बारे में बताते हुए कंपनी की मुख्य संचालन अधिकारी रितु गुप्ता ने कहा कि कहा कि जीन्स2मी का यह प्रयास कोरोना वायरस के विश्वस्तरीय संकट से लड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण है। भारत में 12000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा सके हैं, ऐसे में बड़े पैमाने पर कोविड-19 की जांच करना अनिवार्य हो गया है। यह रैपिड टेस्ट किट कम समय में कोविड-19 के लिए ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग कर सकती है, जिससे देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *