व्यापार

एमजी हेक्टर प्लस भारतीय बाजार में जल्द होगी लॉन्च

नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया एमजी हेक्टर प्लस को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करेगी। इस कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है। हेक्टर प्लस के लिए काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, हेक्टर प्लस कंपनी के समान हेक्टर एसयूवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, लेकिन फ्रंट में कुछ चेंजेज देखने को मिल सकता है। क्रॉम बॉडर रिप्लेस किया गया है और ग्लोसी ब्लैक ग्रिल, नई एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप दी गई हैं। फ्रंट का डिजाइन भी अलग होगा।
वहीं इस गाड़ी का इंटीरियर तीन रो होंगी, जिसमें इंटीरियर फॉक्स लैदर अपहोल्स्ट्री, बेज हैडलाइनर, रिवाइज्ड डैशबोर्ड और टेन पैनल्स से लैस होगी। मिडिल रो में कैप्टन सीट होगी, जिसमें 6 सीटर और 7-सीटर लेआउट का ऑप्शन दिया जाएगा। थर्ड रो पैसेंजर के लिए एयरवेंट्स, रियर एसी वेंट्स और सभी पैसेंजर के लिए एडजेस्टेबल हैडरेस्ट दिए जाएंगे। कनेक्टिड कार टेक्नोलॉजी, 10.4-इंचन टचस्क्रीन यूनिट जैसे कई फीचर्स 5-सीटर हेक्टर से लिए गए हैं। 5नई हेक्टर प्लस कनेक्टिड कार होगी, जो ओवर द एयर अपडेट ग्राहकों को उपलब्ध करवाएगी जैसे कि फर्मवेयर, थीम्स, इंफोटोनमेंट कंटेंट आदि शामिल है।
हेक्टर प्लस में 2.0-लीटर का डीजल बीएस 6 इंजन दिया जाएगा, दूसरा 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। दोनों ही इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में होंगे। कीमत की बात करें तो 5-सीटर हेक्टर की एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से 17.73 लाख रुपये है, वहीँ हेक्टर प्लस की कीमत इस से अधिक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *