व्यापार

राष्ट्रीय बीमा जागरुकता दिवस : तीन चीजें, जो जनरेशन जैड को जीवन बीमा के बारे में मालूम होनी चाहिए

डेलॉयट द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वे में सामने आया है कि जनरेशन जैड की एक बड़ी आबादी तनाव महसूस करती है, वो इस बारे में निश्चित नहीं कि वो वित्तीय सुरक्षा के साथ रिटायर हो पाएंगे या नहीं, और वो वित्तीय रूप से सुरक्षित महसूस नहीं करते। उनमें से ज्यादातर लोग सेहतमंद और चुस्त जीवन व्यतीत करते हैं, जिसके कारण उन्हें बीमा की जरूरत महसूस नहीं होती। जीवन बीमा पॉलिसी के फायदे केवल लंबे समय में दिखना शुरू होते हैं, और ऐसा महसूस होने लगता है कि इस पॉलिसी का कोई फायदा नहीं, लेकिन ऐसा नहीं है। राष्ट्रीय बीमा जागरुकता दिवस के अवसर पर, श्री विनीत कपाही, हेड ऑफ मार्केटिंग, अवीवा इंडिया जीवन बीमा के बारे में 3 बातें बता रहे हैं, जो जनरेशन जैड की जानकारी में होना आवश्यक हैं।
कपाही ने कहा, ‘‘जनरेशन जैड अपने करियर की शुरुआत में हैं, तेजी से बढ़ती दुनिया में वो कड़ी मेहनत में व्यस्त रहते हैं, और अपने फाईनेंशल पोर्टफोलियो का श्रेष्ठ प्रबंधन करने के लिए न उनके पास समय होता है और न कौशल। ऐसे लोगों के लिए यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) बाजार में हिस्सा व इंश्योरेंस कवर लेने का प्रभावशाली तरीका प्रदान करते हैं, ताकि वो जीवन की अनिश्चितताओं का सामना कर सकें।’’
इसके अलावा, विनीत कपाही ने सुकूनभरे रिटायरमेंट के लिए एक गारंटीड प्लान के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘‘एक गारंटीड प्लान ऐसा वित्तीय उत्पाद है, जो लंपसम में गारंटीड भुगतान या फिरएक समयावधि के दौरान नियमित पेआउट प्रदान करता है। आपको केवल अपना प्रीमियम देना होता है और चुनना होता है कि आप अपना रिटर्न किस प्रकार – मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक, वार्षिक या फिर एक ही बार में पाना चाहते हैं।’’
उन्होंने बताया कि जीवन बीमा एक टैक्स-सेविंग इंस्ट्रूमेंट है। उन्होंने बताया, ‘‘जीवन बीमा पॉलिसी से खरीददारों को भारतीय आयकर अधिनियम के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बचाने में मदद मिलती है। आप अपनी टैक्सेबल आय में अपने, अपने जीवनसाथी, या बच्चों के जीवन बीमा के लिए दिए गए प्रीमियम पर 1.5 लाख रु. तक का डिडक्शन प्राप्त कर सकते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *