व्यापार

रक्षाबंधन-स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड पर ओयो ने एक्सप्लोर द अनएक्सप्लोर्ड ऑफर’ की घोषणा की

नई दिल्ली। ग्लोबल ट्रैवल टेक्नॉलॉजी कंपनी, ओयो ने आज 11 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक के लंबे वीकेंड के लिए अपने किरायों को घटाकर 399 रु. के शुरुआती मूल्य से स्टे प्रदान करने की घोषणा की। स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के अवसर पर ओयो का उद्देश्य यात्रियों को भारत के अनदेखे टूरिस्ट स्थानों की खोज करने की प्रेरणा देना और पूरे भारत में मौजूद टूरिज़्म के अवसरों द्वारा स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत बनाना है। ग्राहक अपने स्टे बुक करने के लिए ‘पे एट होटल’ फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और होटल में चेक-इन के वक्त भुगतान कर सकते हैं।
कंपनी द्वारा जून, 2022 में किए गए कंज़्यूमर सेंटिमेंट अध्ययनों के अनुसार, लगभग 95 प्रतिशत भारतीय विदेशों की बजाय अपने देश में सफर करना पसंद करते हैं। इसी जानकारी को आधार मानकर ओयो ने ‘गिव योर वेकेशन ए न्यू डेस्टिनेशन’ अभियान शुरू किया है और अगस्त में छुट्टियों के मौसम में ग्राहकों को एकोमोडेशन के किफायती विकल्प प्रस्तुत किए हैं।
इस ऑफर के बारे में ओयो के एसवीपी – प्रोडक्ट एवं चीफ सर्विस ऑफिसर, श्रीरंग गोडबोले ने कहा, ‘‘भारत विविधताओं वाला देश है। इस देश में कई जगहों को खोजा जाना बाकी है। इस साल रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में ग्राहकों को अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताने के लिए काफी अच्छा समय मिल रहा है, जब वो मिलकर किसी शांत जगह की यात्रा कर सकते हैं। इस साल यात्रा के लिए अच्छे अवसर हैं और हमारा यह अभियान भारत में अनदेखी जगहों को खोजने के लिए प्रेरित करता है। आगामी लंबे वीकेंड के दौरान हमें उम्मीद है कि ग्राहक भारत में खूबसूरत स्थानों की यात्रा करने के लिए हमारे इन ऑफरों का लाभ उठाएंगे और देश के छोटे शहरों व कस्बों में स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *