व्यापार

पिडिलाइट लिटोकोल और टेनैक्स उत्पादों का निर्माण अब इटली के स्थान पर भारत में ही करेगी

अहमदाबाद। निर्माण कार्य संबंधी और स्पेशियलिटी केमिकल्स की एक अग्रणी निर्माता कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आमोद, गुजरात में अपनी दो अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं को लॉन्च करने की घोषणा की है। ये मैन्यूफेक्चरिंग इकाइयां कंपनी के दो संयुक्त उद्यमों- पिडिलाइट लिटोकोल प्राइवेट लिमिटेड (पीएलपीएल) और टेनैक्स पिडिलाइट प्राइवेट लिमिटेड (टीपीपीएल) के तहत काम करेंगी। लिटोकोल एसपीए इटली और टेनैक्स एसपीए इटली ने संयुक्त उद्यम के हिस्से के रूप में पिडिलाइट को टैक्नोलॉजी ट्रांसफर की है। इस कदम को भारत के स्टोन और सिरैमिक सॉल्यूशन इंडस्ट्री में टैक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
टेनैक्स संगमरमर और ग्रेनाइट पत्थरों की स्थापना और रखरखाव के लिए कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट सॉल्यूशन प्रदान करता है। ये प्रोडक्ट संगमरमर और ग्रेनाइट को एक शानदार फिनिश और लंबे समय तक चलने वाली चमक और खूबसूरती प्रदान करते हैं। लिटोकोल की क्वार्ट्ज-आधारित तकनीक एपॉक्सी ग्राउट्स की स्टारलाइक रेंज स्टेन प्रूफ, नॉन-एब्जॉर्बेन्ट है और विपरीत स्थितियों में भी आंतरिक और बाहरी फर्श और दीवार दोनों के लिए अत्यधिक उपयुक्त है।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भरत पुरी ने कहा, ‘‘पिडिलाइट में हमारी लगातार यही कोशिश रहती है कि अपनी सभी श्रेणियों में बेहतर प्रोडक्ट पेश करें और इस तरह अपनी अग्रणी स्थिति को कायम रखें। हमारा अग्रणी ब्रांड रॉफ सही अर्थों में एक गेम-चेंजर है, जिसका उद्देश्य भारत में स्टोन और टाइल फिक्सिंग उद्योग की दुनिया में क्रांति लाना है। इसी दिशा में अब टेनैक्स और लिटोकोल के साथ संयुक्त उद्यम की शुरुआत करना दरअसल इंडस्ट्री मंे नए स्टैंडर्ड कायम करने और विश्व स्तरीय सॉल्यूशन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। हमारे मजबूत वितरण नेटवर्क और इस वैश्विक विशेषज्ञता को देखते हुए, हम अपने ग्राहकों को नए युग के और लंबे समय तक चलने वाले सॉल्यूशंस के जरिये सशक्त बनाएंगे। यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के समान है और इसके जरिये हम पूरे आत्मविश्वास के साथ सफलता की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। हम इस यात्रा को संभव बनाने में उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए रॉफ, लिटोकोल और टेनैक्स की टीमों को बधाई देते हैं।’’
टेनैक्स एसपीए के प्रेसिडेंट इगिनो बोम्बाना ने कहा, ‘‘पिडिलाइट के साथ हमारा सहयोग भारतीय स्टोन सॉल्यूशंस उद्योग में एक महत्वपूर्ण कदम है। अत्याधुनिक तकनीक की शुरुआत करके, हम बाजार में क्रांति ला रहे हैं, कुदरती पत्थर वाले सरफेस को बढ़ा रहे हैं, और निर्माण स्थलों की सुंदरता और स्थायित्व को बढ़ा रहे हैं। हमारा उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करना है जो वास्तव में हर स्थान की सुंदरता को बदल दें और इसे और बढ़ा दें।’’
लिटोकोल के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर फैबियो प्लाज़ी ने कहा, ‘‘हम भारतीय बाजार में गेम-चेंजिंग टाइल ग्राउट्स पेश करने के लिए पिडिलाइट के साथ सहयोग को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हमारी साझेदारी टैक्नोलॉजी से जुड़े ऐसे इनोवेटिव सॉल्यूशंस लेकर आती है, जो भारतीय बाजार में टाइल फिक्सिंग से संबंधित प्रक्रिया को और बेहतर बनाती है। उपयोग में आसान होने के साथ-साथ यह प्रक्रिया स्थायित्व और खूबसूरती को बढ़ाती है।’’
नई निर्माण इकाइयां पूरी तरह से स्वचालित हैं। ये इकाइयां लिटोकोल के लिए 27000 वर्ग फुट और टेनैक्स के लिए 21000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई हैं। संयुक्त उद्यमों में इस तकनीक के हस्तांतरण के साथ, पिडिलाइट अपने वितरण नेटवर्क का लाभ उठाकर पिडिलाइट लिटोकोल प्राइवेट लिमिटेड के मामले में इपॉक्सी, यूरेथेन ग्राउट और टाइल लगाने के लिए कुछ एपॉक्सी एडहेसिव प्रोडक्ट्स की बिक्री करेगा। इसी तरह, टेनैक्स पिडिलाइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मामले में स्टोन केयर रेंज के प्रोडक्ट्स का विक्रय किया जाएगा।
एडवांस किस्म की टैक्नोलॉजी और रणनीतिक साझेदारी के साथ, पिडिलाइट की कोशिश इंडस्ट्री को नए सिरे से परिभाषित करने और ग्राहकों को विश्व स्तर के प्रोडक्ट्स पेश करने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *