व्यापार

राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डाक्टर सिकंदर कुमार ने हिमाचली स्टाल का दौरा किया

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में अरावली की वादियों में चल रहे 36 बैं अंतरराष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेले में राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डाक्टर सिकंदर कुमार ने हिमाचली स्टाल का दौरा किया और हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों से मेले में भाग लेने आये उद्यमियों से बिस्तृत चर्चा की।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश की काँगड़ा चाय, मोटे अनाज, कुठ, काला जीरा, शहद, पश्मीना, ऊन और औषधीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदान करने की आबश्यकता पर बल दिया ताकि हिमाचल उत्पादों को राष्ट्रीय मार्किट में एक बिशिष्ट उत्पाद के रूप में पहचान प्रदान करबाई जा सके। राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डाक्टर सिकंदर कुमार ने हिमाचली उत्पादों को जी आई टैग प्रदान करने और इनकी गुणबत्ता और पैकिंग आदि को जायदा आकर्षक बनाने की और ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया ताकि यह बहुराष्ट्रीय कम्पनियों से प्रतिश्पर्धा कर सकें।
इस अबसर पर राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डाक्टर सिकंदर कुमार और उनकी पत्नी श्रीमती ज्योति सिकंदर ने बिभिन्न राज्यों और प्रतिभागी देशों के स्टॉलों का दौरा किया तथा मेले में भाग लेने आये प्रतिभागियों से उनके उत्पादों की मार्केटिंग आदि के बारे में बिस्तृत चर्चा की तथा उन्हें आपस में बेहतर तालमेल स्थापित करने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *