व्यापार

मुश्किल वक्त में टाटा कंज्यूमर के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया

नई दिल्ली। मुश्किल वक्त में टाटा कंज्यूमर के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है। लॉकडाउन के दौरान इस शेयर का भाव दोगुना हो गया है। टाटा समूह अपने सभी कंज्यूमर बिजनेस को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (टीसीपीएल) के तहत ला रही है। पहले इस कंपनी का नाम टाटा ग्लोबल बेवरेजेज था। टाटा केमिकल का बिजनेस अब टीपीसीएल के तहत आ गया है। स्टारबक्स के साथ इसकी मौजूदगी कैफे बिजनेस में भी है। कंपनी इन-द-किचेन, ऑन-द-गो और ऑन-द-टेबल कैटेगरी में अपनी पैठ बनाना चाहती है। इस कंपनी के पास इस सेक्टर का दमदार खिलाड़ी बनने का दम है। इस कंपनी से जुड़ी अच्छी खबरों का असर इसके शेयरों पर पड़ चुका है। इस वजह से कई विश्लेषकों ने इसका एनालिसिस करना शुरू कर दिया है। इसकी रेटिंग भी बढ़ाई गई है। लॉकडाउन के दौरान इस शेयर का भाव दोगुना हो गया है। पिछले हफ्ते इसका भाव 437.8 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका उच्चतम भाव है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, टीसीपीएल का एनालिसिस करने वाले विश्लेषकों की संख्या एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है। इनमें से 85 फीसदी विश्लेषकों को इस शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। एक साल पहले 65 फीसदी विश्लेषकों को इस शेयर में तेजी की उम्मीद थी। टीसीपीएल के नए सीईओ का कंपनी के कामकाज पर अच्छा असर पड़ा है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भी बड़ा बदलाव किया है। बाहरी हालात में भी बदलाव आया है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में तेजी के बाद कंपनी के शेयर के भाव में स्थिरता आ सकती है। वित्त वर्ष 2019-20 में रेवेन्यू के मुकाबले कंपनी का वैल्यूएशन चार गुना है। इसके शेयर का कंसॉलिडेटेड पीई 84 है। टीसीपीएल के प्रमुख कारोबार में घरेलू एफएंडबी बिजनेस, चाय और कॉफी का इंटरनेशनल बिजनेस और स्टारबक्स शामिल हैं। अर्थव्यवस्था में रिकवरी आने से इन सभी कारोबार को मदद मिलेगी। कंपनी ने लॉकडाउन में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए सीजनल और लंबी अवधि में प्रदर्शन के बीच फर्क करना मुश्किल है। लंबी अवधि के निवेशक कंपनी की अगली कुछ तिमाही नतीजों पर नजर रख सकते हैं। कंपनी 4 अगस्त को जून तिमाही के नतीजों का एलान करेगी। इससे उन्हें के प्रदर्शन के बारे में पता चलेगा। यह भी पता चलेगा कि नए सीईओ और प्रबंधन का प्रदर्शन कैसा है। तब तक अर्थव्यवस्था को लेकर भी तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *