व्यापार

टाटा स्काय बिंज+ अब नए एवं मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिए आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध

मुंबई। उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए टाटा स्काय ने अपने एंड्रोइड टीवी-पावर्ड स्मार्ट सैट-टाॅप बाॅक्स- टाटा स्काय बिंज प्लस को आकर्षक आॅफर्स के साथ पेश किया है। टीवी स्क्रीन पर डीटीएच की क्षमता और ओटीटी कंटेंट के साथ यह आधुनिक डिवाइस अब नए उपभोक्ताओं के लिए रु 2,999 की कीमत पर उपलब्ध होगी, वहीं मौजूदा उपभोक्ता रु. 2499/- की कीमत पर अपने मौजूदा कनेक्शन को अपग्रेड कर सकते हैं अथवा सैकण्डरी मल्टी टीवी कनेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं।
टाटा स्काय बिंज प्लस सैट-टाॅप बाॅक्स के साथ उपभोक्ताओं को 6 माह केे लिएटाटा स्कायबिंज सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसके साथ वे बिना किसी अतिरिक्त लागत के आठ ओटीटी ऐप्स-डिजनी़हाॅटस्टार प्रीमियम, जी5, वूट सलेक्ट, वूट किड्स, सन नेक्स्ट, हंगामा प्ले, इरोज नाओ और शेमारोमी- के प्रीमियम कंटेंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा वे बिना किसी अतिरिक्त लागत के एमजाॅन प्राइम का 3 माह का सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं।

टाटा स्काय बिंज+ नया पुराना
नया कनेक्शन 2,999/- 3,999/-
मल्टी टीवी 2,499/- 3,999/-
अपग्रेड 2,499/- 3,999/-

इस आफर पर बात करते हुए पल्लवी पुरी, चीफ कमर्शियल एण्ड कंटेंट आफिसर, टाटा स्काय ने कहा, ‘‘आज कंटेंट कंजप्शन का तरीका पूरी तरह बदल गया है, उपभोक्ता एक ही इंटीग्रेटेड प्लेटफाॅर्म पर लिनीयर टीवी और ओटीटी कंटेंट का लाभ उठाना चाहते हैं। टाटा स्कायबिंज प्लस एंड्रोइड टीवी से पावर्ड है, गूगल असिस्टेन्ट- बेस्ड वाॅइस सर्च को सपोर्ट करता है, गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस देता है और बिना किसी अतिरिक्त लागत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कुछ प्रीमियम ओटीटी ऐप्स का 6 माह का सब्सक्रिप्शन भी देता है, ऐसे में यह कंटेंट व्यूइंग के लिए बेहतरीन गंतव्य है। पिछले कुछ महीनों में सब्सक्रिप्शन की संख्या तेजी से बढ़ी है। त्योहारों का सीजन लौट आया है, इसी के मद्देनजर हमने आकर्षक कीमतों पर टाटास्काय ब्रिजस्मार्ट सैट-टाॅप बाॅक्स कनेक्शन एवं ऐप्स के साथ दर्शकों को लुभाने का फैसला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *