व्यापार

टाटा स्काय ने भारत में सेट-टाॅप बाॅक्सेज का निर्माण शुरू करने के लिए टेकनिकलर के साथ की साझेदारी

दिल्ली। मेक इन इण्डिया को प्रोत्साहन देने के प्रयास में, सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स से युक्त भारत के पे टीवी प्लेटफाॅर्म टाटा स्काय ने अपनी सेट-टाॅप बाॅक्स सोर्सिंग के एक बड़े हिस्से को देश के अंदर स्थानान्तरित करने का फैसला लिया है। अग्रणी डीटीएच कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए सेट-टाॅप बाॅक्स बनाने हेतु टेकनिकलर के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत भारत में ही इनका निर्माण और वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर हरित नागपाल, एमडी एवं सीईओ, टाटा स्काय ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी के प्रभावों के अनुसार अपने आप में तेजी से बदलाव ला रही है, इसी बीच टाटा स्काय और टेकनिकलर कनेक्टेड होम ने 2021 की शुरूआत तक भारत में सेट-टाॅप बाॅक्सेज का उत्पादन करने की यह अनूठी पहल की है।’’
दोनों कंपनियों के मुताबिक उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला संचालन में यह बदलाव भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सेट-टाॅप बाॅक्सेज के निर्माण और डिलीवरी को संरेखित करेगा तथा टेकनिकलर एवं टाटास्काय के बीच की साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाएगा।
‘‘भारत में सेट-टाॅप बाॅक्स उत्पादन के लिए टाटा स्काय के साथ यह साझेदारी इस महत्वपूर्ण बाजार की जरूरतों को पूरा करने में कारगर साबित होगी। यह टेकनिकलर की सर्वश्रेष्ठ आपूर्ति श्रृंखला का एक और उदाहरण है, जो प्रत्यास्थ एवं अनुकूल बनी हुई है। कोविड-19 के चलते आज की बदलती परिस्थितियों के मद्देनजर, यह खासतौर पर बेहद महत्वपूर्ण है। हमारी आपूर्ति श्रृंखला क्षमता सामरिक सम्पत्ति साबित हुई है, क्योंकि हम अपने उपभोक्ताओं के लिए कई विकल्प लेकर आते हैं। हम दुनिया भर के सेवा प्रदाताओं के लिए लागत एवं जोखिम को न्यूनतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ लुईस मार्टिनेज- अमागो, प्रेजीडेन्ट, टेकनिकलर कनेक्टेड होम ने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *