व्यापार

ग्रेटर नॉएडा में तीन दिवसीय ग्लोबल डेस्टिनेशंस एक्सपो एंड कांफ्रेंस का आयोजन किया गया

ग्रेटर नॉएडा। भारत में शादी और फिल्मों में जितना पैसा लगाया जाये उतना ही कम है इसलिए भारत में शादी एक बड़ा बिजनेस बनता जा रहा और आज कल डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है अगर भारत की बात करे तो राजस्थान आम इंसान और फ़िल्मी स्टारों की पसंदीदा जगह बन गई है और दूसरे नम्बर पर आता है गोवा, क्योंकी मैं फिल्मो से जुड़ा हूँ तो यह कह सकता हूँ कि फिल्मो ने शादियों और टूरिज्म को बहुत बढ़ावा दिया है यह कहना था इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री व् मारवाह स्टूडियो के फाउंडर प्रो संदीप मारवाह का जिन्होंने आईकोनेक्स एक्सिबिशन के साथ मिलकर इंडिया एक्सपो सेण्टर ग्रेटर नॉएडा में तीन दिवसीय ग्लोबल डेस्टिनेशंस एक्सपो एंड कांफ्रेंस का आयोजन किया जहाँ दुनिया भर से आये हुए लोगो ने भाग लिया जिसमे सुभाष गोयल चेयरमैन जी.डी.इ.सी और स्टिक ट्रेवल, ऋतुराज खन्ना सीईओ क्यू इवेंट्स, राजीव जैन एमडी राशि एंटरटेनमेंट, फिल्म निर्देशक अशोक त्यागी, सब्बास जोसेफ फाउंडर एंड डायरेक्टर विज़क्राफी इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, अरविन्द सिंह फॉर्मर सेक्रेटरी मिनिस्टरी ऑफ़ टूरिज्म भारत सरकार, फिरदौसी हसन प्रोडूसर एंड प्रेजिडेंट फिल्म फेडरेशन इंडिया, अरुण श्रीवास्तव, मोहमद अली व महामहिम दिलशोद अखतोव, उज़्बेकिस्तान के राजदूत, श्री अल्फ्रेडो काल्डेरा प्रभारी डी मामले, वेनेज़ुएला दूतावास, श्रीफाखरी अलीयेव प्रभारी डी मामले, अज़रबैजान दूतावास, श्री एमिल मवेपेसी, उच्चायोग रवांडा के प्रथम सचिव, श्री नीरज शर्मा, पलाऊके मानद महावाणिज्यदूत, सुश्री अजी फतूमट्टा जोफ, प्रथमसचिव, गाम्बिया उच्चायोग इस अवसर पर मौजूद रहे। सुभाष गोयल ने कहा की भारत में फिल्म और शादी बड़ा बिजनेस है वही फिल्मटूरिज्म पिछले 5सालों में वेडिंग के लिए बढ़ गया है डेस्टिनेशन वेडिंग ने लोगों को बिजनेस दिया है, लोग अपनी शादी को किस तरह यादगार बना सकते इसके लिए पूरा प्लान बनाते है। ऋतुराज खन्ना ने वेडिंग एंड फिल्म के बारे मेंबताया अब भारतीय लोग विदेश में शादी करना चाहते है और विदेशी भारत में। राजीव जैन ने बताया के 50 % लोग यूएसए की डेस्टिनेशन पसंद करते है और मैं आपको बता दूँ की हर साल भारत 53% शादियां विदेशों में होती है, भारत में बच्चा पैदा होते ही पेरेंट्स उसकी शादी के लिए पैसा जमा करनेलगते हैं, सरकार की तरफ से हमको कुछ सहयोग मिल जाए तो हम पूरे विश्व का बिजनेस भारत में लाकर दे सकते है। भारत के लोग 5 लाख  से लेकर तीन करोड़ तक शादी में खर्च करते हैं यह इंडस्ट्री 10लाख लोगों को काम दे रही है आज 10 लाख शादियां भारत से बाहर की जा रही हैं। अशोक त्यागी ने कहा भारत में सब चीज रुक सकती है लेकिन शादी और फिल्मे नहीं। फाखरी अलीयेव ने कहा  भारत के लोगों को दिल से प्रेम करते है इसलिए हमारी तरफ से उनका हमेशा ही स्वागत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *