व्यापार

वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन और काॅमन सर्विस सेंटर्स एकेडमी ने एक मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

नई दिल्ली । विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के मौके पर वी की सीएसआर शाखा वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन और इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय केे तहत सीएससी एकेडमी ने आज सीएससी में एक मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। भारत सरकार द्वारा डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के प्रयास में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत यह पहल की गई।
कार्यक्रम के दौरान श्री पी. बालाजी, चीफ रेग्युलेटरी एण्ड काॅर्पोरेट अफेयर्स आॅफिसर, वीआईएल और डायरेक्टर, वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन ने सीएससी एकेडमी को एक प्लाकार्ड सौंपा। इस अवसर श्री अजय साहनी, सचिव, इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय तथा अन्य गणमान्य दिग्गज भी मौजूद थी। वैन को रवाना करने के इस समारोह में देश भर से ग्रामीण उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया।
यह वैन देश भर की यात्रा करते हुए विभिन्न नगरों और समुदायों से होकर गुजरेगी और लोगों को डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता पर प्रशिक्षण एवं ज्ञान प्रदान करेगी। डिजिटल समावेशन के लिए भारत सरकार के प्रमुख प्रोग्राम पीएमजीडीआईएसएचए (प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान) के तहत वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन वित्तीय साक्षरता पर जागरुकता बढ़ाने के लिए सीएससी एकेडमी के सहयोग से जादू गिन्नी का प्रोग्राम भी संचालित कर रहा है।
जादू गिन्नी का वित्तीय साक्षरता में संचालित वोडाफोन आइडिया का प्रमुख प्रोग्राम है जो अब तक देश भर में 1 करोड़ से अधिक लोगों को प्रभावित कर चुका है, जिनमें से तकरीबन आधी महिलाएं हैं। इससे पहले यह बुनियादी स्तर पर वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता को बढ़ाना देने के लिए 21 मोबाइल वैन्स को समर्थन दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *