शिक्षा

आप भी बनें वेबसाइट डिजाइनर

-प्रेमा राय
आज-कल इंटरनेंट के बिना जिंदगी अधूरी सी है इस समय जितना ट्रेड इंटरनेंट का है, उतना किसी चीज का नहीं अब जरा सोचिए कितना अच्छा होगा कि आप को इंटरनेंट पर ऐसा कोई काम मिल जाए जो आपकी इनकम का स्रोत भी हो तो आपको कैसा लगेगा। आपका काम करने में मन भी लगा रहेगा और साथ ही आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं पडेगी.
आज कल कंप्टीशन इतना बढ़ गया है कि सरकारी नौकरी नसीब नहीं होती है और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप के पास बड़ी-बड़ी डिग्री है तो आपको सरकारी नौकरी मिलेगी। इंटरनेट और वेबसाइट के इस युग में वेबसाइट डिजाइनरों की मांग तेजी से बढ़ रही है। देश दुनिया का हर सरकारी गैर-सरकारी प्रतिष्ठान अपनी अलग वेबसाइट रखना चाहता है, ताकि दुनिया भर के लोग उससे रूबरू हो सकें।
यानी उसके संबंध में आसानी से जान सकें। सूचना क्रांति के इस दौर में यह अत्यंत आवश्यक हो गया है कि किसी भी क्षेत्र में तरक्की करने के लिए समाज की रफ्तार के मुताबिक चला जाए, जो इस रफ्तार से नहीं चल पाएगा वह हमेशा-हमेशा के लिए पीछे छूट जाएगा। इसी आवश्यकता को देखते हुए हर प्रतिष्ठान, हर छोटा-बड़ा व्यावसायिक ग्रुप अपनी-अपनी वेबसाइट बनवाकर तेजी के साथ प्रचार-प्रसार कर रहा है।
इस कार्य के लिए वेब डिजाइनरों की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है, जो वेब डिजाइनिंग के कार्य में पूर्णतः दक्ष हों। कंप्यूटर की मदद से यह डिजाइनिंग का एक नितांत नया क्षेत्र तैयार हो गया है। ध्यान रहे कि वेबसाइट डिजाइनिंग के क्षेत्र में वही लोग अधिक कामयाब हो सकते हैं जो कल्पनाशील हैं तथा सृजनात्मक गुण रखते हैं, इसके लिए यह भी जरूरी है कि आपको चित्रकारी व कलाकारी के एक-दो साधरण हाथ भी कम से कम आते ही हों। इसके अलावा कंप्यूटर का ज्ञान तो जरूरी है ही। अगर आपमें यह सब कलाएं विद्यमान हैं, तो जल्दी कीजिए वेबसाइट डिजाइनिंग में आपके लिए दमकता हुआ कैरियर इंतजार कर रहा है।
वास्तव में वेब डिजाइनिंग का कार्य आपकी कल्पना शक्ति पर अधिक निर्भर करता है। इसके तहत आपको अपनी सृजनात्मक क्षमता, कौशल, चिन्तन तथा कल्पना शक्ति के जरिए विभिन्न रंगों का चयन करना होता है।
इसके साथ, चित्रों, शब्दों तथा ग्राफिक्स और एनीमेशन का मिश्रण करके एक वेबडिजाइन की रूपरेखा तैयार करनी होती है। वेबसाइट डिजाइनिंग के इस काम के कंप्यूटर का ज्ञान होना इसलिए अधिक आवश्यक है क्योंकि चित्रण का संपूर्ण कार्य कंप्यूटर स्क्रीन पर ही करना होता है।
सही मायने में देखा जाए तो वेबसाइट डिजाइनिंग की अवधारणा आज विज्ञापन पेशेवरों का बदला हुआ या कह लें कि सुधरा हुआ स्वरूप हैं, इसमें जरूरी है कि विजुअल इंफारमेशन्स तथा चित्रों का संयोजन तथा सम्मिश्रण आकर्षक हो। एक वेब पेज डिजाइन की सफलता सबसे अधिक निर्भर करती है मार्केटिंग पर। यानी सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि आपकी वेबसाइट को कितने लोग क्लिक करते हैं अर्थात् कितने लोग आपकी तरफ आकर्षित होते हैं।
वेबसाइट डिजाइन करने के लिए प्रत्येक डिजाइन की अलग-अलग वेब तैयार करनी पड़ती है, इसके लिए इंटरनेट की भी मदद ली जाती है। अपनी वेब डिजाइन को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप विभिन्न वेबों के डिजाइनरों द्वारा तैयार डिजाइनों की थोड़ी-बहुत सहायता भी ले सकते हैं, जो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा जरूरी फोटोग्राफ्स, इंफॉरमेशन व ग्राफिक्स एनीमेंशन्स को स्कैनर के जरिए लोड करना पड़ता है।
आज देश की कई बड़ी-बड़ी शीतल पेय कंपनियां, टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनियों और सौंदर्य प्रसाधन बनाने के कार्य में लगी कंपनियां इस क्षेत्र में रोजगार का अच्छा जरिया साबित हो सकती हैं। कारण यह है कि वे हर बार नए-नए रंग-ढंग के विज्ञापन तैयार करवाती हैं जिसमें ग्राफिक्स तथा डिजाइनों के जरिए आकर्षण पैदा करना आवश्यक होता है।
आज हर विज्ञापन में कुछ नया और लुभावना दिखाई पड़ना चािहए। इसी कार्य के लिए जरूरत होती है व्यक्ति के विचार, चिन्तन, सृजनशीलता एवं कलात्मक दृष्टि की। अगर आपने कंपनी का मनचाहा विज्ञापन डिजाइन कर दिया तो धन-दौलत की फिर बात ही नहीं। मनचाही आमदनी हो सकती है। हालांकि इस प्रक्रिया में अधिक समय लगता है तथा मेहनत भी काफी करनी पड़ती है, लेकिन यह कार्य काफी दिलचस्प भी है। इस कार्य में विभिन्न सॉफ्टवेयर आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं। सॉफ्टवेयरों के 50 किलो बाइट्स से 11 किलो बाइट्स की मदद से यह काम कुछ आसान हो जाता है।

  • तकनीकी विकास

हालांकि, भारत में भी वेबसाइट डिजाइनरों की मांग तेजी से बढ़ी है और इसके तकनीकी पक्ष का विकास भी तेजी के साथ हो रहा है। किन्तु, दुनिया के कई अन्य देशों के मुकाबले अभी तकनीकी व्यवस्था में काफी कुछ सुधार करने की आवश्यकता प्रतीत होती है।
वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए आवश्यक सुविधाओं तथा प्रशिक्षण केंद्रों का विस्तार हो रहा है। उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में इसके कई चमत्कार पूर्ण एवं आश्चर्यजनक सॉफ्टवेयर बाजार में तहलका मचा देंगे। सबसे ज्यादा ध्यान तो विज्ञापन के क्षेत्र में ही दिखायी पड़ेगी।
वैसे तो वेबसाइट डिजाइनिंग में ग्राहक का कोई खास हस्तक्षेप नहीं होता है किन्तु वेबपेज की डिजाइनिंग करते समय उसकी इच्छा और आवश्यकता का ध्यान रखना आवश्यक होता है। वेबसाइट डिजाइनिंग को अपना कैरियर बनाने वाले युवक-युवतियां लाखों रूपया महीना कमा सकते हैं। वास्तव में देखा जाए तो आजकल इस क्षेत्र में लड़कियां तो लडकों से भी आगे निकल रही हैं।
भारत में एक वेबसाइट डिजाइन करने की कीमत इस समय लाखों रूपये तक हो सकती है। हालांकि, यह कीमत एनीमेशन, फोटोग्राफ्स तथा रंगों के संयोजन पर ही निर्भर करती है.।
इस क्षेत्र में कैरियर बनाने वालों का भविष्य काफी लाभदायक और स्वर्णिम है। भले ही भारत में वेबसाइट की अवधरणा काफी नयी है परंतु, विस्तार का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *