शिक्षा

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के दीक्षांत समारोह में माननीय उप-राष्ट्रपति द्वारा डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय नाट्य विद्याालय द्वारा दिनांक 5 अगस्त, 2019 को अभिमंच सभागार में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में माननीय उप-राष्ट्रपति श्री एम.वैंकेया नाएडू को आमंत्रित किया गया है। 200 से भी अधिक छात्रों जिन्होंने रानावि में अपना तीन वर्षीय पाठ्क्रम पूर्ण किया है उन्हें डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे।
दीक्षांत समारोह में माननीय उप-राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे जिनके साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे जिनमें संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटेल मंत्रालय के सचिव श्री अरूण गोयल शामिल होंगे। इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर कंबार, प्रतिष्ठित रंगमंच व्यक्ति एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्याालय के पूर्व निदेशक श्री रतन थियाम भी उपस्थित रहेंगे। समारोह में रानावि सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. अर्जुन देव चारण और प्रभारी निदेशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्याालय श्री सुरेश शर्मा भी उपथित होंगे।
राष्ट्रीय नाट्य विद्वाालय (रानावि) से नाट्य कलाओं में पाठ्क्रम पूर्ण करने के उपरांत कुल 237 छात्र डिप्लोमा प्राप्त करेंगे।ं विश्व में रंगमंच प्रशिक्षण संस्थाओं में रानावि अग्रणी है जिसको यू एस की सी इै ओ वल्र्ड मैग्ज़ीन द्वारा सर्वश्रेष्ठ फिल्म विद्यालयों में 14वीं रैंक पर श्रेणीबद्ध किया गया है।
श्री सुरेश शर्मा, प्रभारी निदेशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (रानावि) ने कहा ‘‘माननीय उप राष्ट्रपति की गरिमामय उपस्थिति में डिप्लोमा के लिए सही हकदारों को डिप्लोमा प्रदत्त करने में हमें अति प्रसन्नता हो रही है। संस्कृति मंत्रालय का निरंतर सहयोग वर्ष दर वर्ष दात्रों को विश्व स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाने में अति महत्वपूर्ण रहा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्र रंगमंच के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करेंगे।’’
डाॅ. अर्जुन देव चारण कार्यकारी अध्यक्ष, रानावि सोसाएटी ने कहा ‘‘यह दीक्षांत समारोह एक प्रशंसनीय संवर्धनहै और कुछ छात्र जिनको अपना डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ी, अंततः उनको एक सम्माननीय परिणति मिल रही है। मैं माननीय उपराष्ट्रपति का अत्यंत आभारी हंू जो अपनी व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर इस अवसर पर उपस्थित हुए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *