मनोरंजन

11वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल का धूमधाम से शुभारंभ

फिल्मों में पहले की देशभक्ति और आज की देशभक्ति में बहुत फर्क आ गया है, पहले हम पडोसी देशो से जंग या आजादी से पहले के शहीदों को फिल्म का हीरो बनाते थे लेकिन आज वही चीजे बदल गयी है आज हम अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए आपसे जंग कर रहे है चाहे वो सफाई अभियान हो, टॉयलेट हो या फिर सामाजिक जरूरतों की जंग। आज भी हम देश को आगे लाने के लिए फिल्मो का निर्माण तो कर रहे है लेकिन उसका असर लोगो पर कितना पड़ता है यह सोचने की बात है यह कहना था कोहराम, तिरंगा, क्रांतिवीर जैसी फिल्मो के निर्देशक मेहुल कुमार का जो तीन दिवसीय 11वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में उपस्थित हुए और उन्होंने आज की देशभक्ति को लेकर अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर घाना के राजदूत माइकल ओकाये, नाइजीरिया के राजदूत क्रिस संडे, ब्राजिलियन डिप्लोमैट रोबर्ट लिमा, निर्देशक जयंत गिलाटर, एक्ट्रेस प्रीतम कांगे और निर्देशक पंकज पराशर उपस्थित हुए।
फेस्टिवल की रंगारंग शुरुआत पर संदीप मारवाह ने कहा की यह महोत्सव भारतीय कला और संस्कृति का असली राजदूत बन गया है। यह दुनिया भर से फिल्म प्रतिनिधियों व कला प्रेमियों को अपनी और आकर्षित कर रहा है। फिल्म समारोह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एकीकरण का सबसे अच्छा स्त्रोत है। हम सिनेमा के माध्यम से प्रेम, शांति और एकता को बढ़ावा दे रहे हैं। माइकल ओकाये ने कहा की इंडियन मूवीज मुझे बहुत पसंद है यहाँ के फिल्मी गीतों ने हमेशा मुझे प्रभावित किया है। क्रिस संडे ने कहा की इस तरह के फेस्टिवल एक ऊर्जा देते है और यहाँ के छात्रों का काम देखकर मुझे हमेशा ही अच्छा लगता है। प्रीतम कांगे ने कहा की हमने बड़ी मुश्किल से आजादी पाई है उस आजादी को संभालकर रखना हमारा कर्तव्य बन जाता है आज की देशभक्ति फिल्मों की बात करे तो मैरी कॉम जैसी फिल्मे भी उसी श्रेणी में आती है। पंकज पराशर ने कहा की आज का हमारा विषय आजादी की फिल्मो को लेकर है लेकिन आजादी सिर्फ महसूस करना नहीं है बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन करना भी है, आज में छात्रों से कहना चाहूंगा की वो जो भी काम करे मेहनत और लगन से करे क्योकि आने वाली पीढ़ी भी उसी का अनुसरण करेंगी।
इस तीन दिवसीय समारोह में पहले दिन शार्ट फिल्म विभाजन का तांडव, वाराणसी, मेहुल कुमार की फिल्म तिरंगा की स्क्रीनिंग की गयी साथ ही सुधा एस सामा और ज्योति कालरा की पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगायी गयी। इस अवसर पर अशोक त्यागी की पुस्तक ।ठब् ऑफ फिल्म मेकिंग का विमोचन किया गया और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें सबसे खास रहा जब बच्चो ने अपना गेटउप फिल्म स्टार जैसा किया जैसे सलीम अनारकली, अमिताभ बच्चन, राजकपूर और नरगिस, रोमियो जूलिएट और महात्मा गाँधी।
फिल्म निर्देशक मेहुल कुमार, घाना के राजदूत माइकल ओकाये, नाइजीरिया के राजदूत क्रिस संडे, ब्राजिलियन डिप्लोमैट रोबर्ट लिमा, निर्देशक जयंत गिलाटर, एक्ट्रेस प्रीतम कांगे और निर्देशक पंकज पराशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *