मनोरंजन

एक मां निःस्वार्थ भाव से अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है : योगिता बिहानी

-शबनम नबी
पहले सीजन की सफलता के साथ ऑल्ट बालाजी ‘दिल ही तो है’ के सीजन 2 के साथ अपनी चहेती जोड़ी पलक और रित्विक की प्रेम कहानी का अगला अध्याय प्रस्तुत करने को तैयार हैं। इस शो के दिलकश सितारे – योगिता बिहानी और राजेश्वरी सचदेव राजधानी दिल्लीे में इस शो का प्रमोशन करते नजर आये। इस शो का आकर्षक ट्रेलर ऑल्ट बालाजी एप्प पर डाला गया है, जोकि निश्वित रूप से दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ायेगा। इस शो में करण कुंद्रा, रित्विक नून की लीड भूमिका में हैं। दर्शकों के काफी बड़े आंकड़े के साथ, पिछले साल यह शो सोनी एंटरटेनमेन्ट टेलीविजन पर खत्म हुआ था। हालांकि, इस बार प्रोडक्शकन हाउस ने फैसला किया कि वे इस शो को डिजिटल फॉर्मेट में प्रस्तुत करेंगे।
इसका पहला सीजन पलक और रित्विक की जुदाई के साथ खत्म हुआ था, वहीं इसका दूसरा सीजन उन जलते अंगारों की तरह उन सवालों के जवाब देगा, जिन्हें पिछली बार दर्शकों के ऊपर छोड़ दिया गया था। इसके अलावा टेलीविजन इंडस्ट्री के अनुभवी कलाकार जैसे विजय आनंद, पारस, अभिनव कपूर और अस्मिता सूद भी दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं।
इस शो में पलक की भूमिका निभा रहीं खूबसूरत अभिनेत्री, योगिता बिहानी ने बातचीत में बताया कि पहला शो बहुत ही ज्यादा पसंद था और जब उन्हें ये पता चला कि इसका दूसरा पार्ट भी आने वाला है तो वो बेहद खुश हुई थी। उन्होंने बताया कि ‘‘यह मेरे लिये बेहद रोमांचक समय है, जहां मुझे ना केवल अपना पहला ही शो एकता कपूर के साथ मिला है, बल्कि ‘पलक’ के अपने किरदार के लिये मुझे काफी तारीफें भी मिली हैं। मैं टीम की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे यह मौका दिया। एकता के प्रोडक्शन के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत करने के लिये मैं जितनी उत्सुक थी उतनी ही आज अपने शहर में आकर हूं। यह सब चहेते दर्शकों के सपोर्ट के बिना संभव नहीं हो पाता। पहले सीजन की तुलना में इसका दूसरा सीजन ज्यांदा रोमांचक होगा। हमें उम्मीद है कि दर्शक ‘दिल ही तो है’ के आगे आने वाले पूरे सफर में वैसा ही प्यार और सपोर्ट देंगे।’’
दूसरे सीज़न में अपने किरदार के बारे में वो कहती हैं कि दूसरे पार्ट में वो एक मां का किरदार निभा रही हैं जो कि बहुत ही स्ट्राॅन्ग किरदार है क्योंकि वो इसमें दो बच्चों की मां बनी हैं और उनका यह किरदार यह भी मैसेज देता है कि औरत कभी भी कमज़ोर नहीं होती, और जब वह मां होती है तो निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है। पिता के बिना पलक अपने बच्चों की परवरिश कितनी मुश्किल से करती है। पति के साथ के बिना वो अपने आपको कभी भी कमजोर नहीं होने देती है, और हमेशा कोशिश करती है कि उसके बच्चों को वो मां और बाप दोनों को प्यार दे सके।
‘दिल ही तो है’ नून परिवार की कहानी है – एक ऐसा परिवार जिन्होंने मूल्यों , परंपराओं और विरासत को बनाये रखा है। यह बेहद ही वास्तविक और मॉर्डन परिवार जान पड़ता है, नून परिवार के बीच तब तक प्यार का रिश्ता बना रहता है जब तक कि करण कुंद्रा अभिनीत रित्विक नून पलक के प्यार में नहीं पड़ता और सारी चीजें दूर हो जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *