मनोरंजन

अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘एबी आनी सीडी’ के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो ने प्रोड्यूसर अक्षय बर्दापुरकर के साथ हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्मं ‘एबी आनी सीडी’ के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की। उन्होंने ‘महाराष्ट्र दिवस’ के दिन इसके प्रीमियर की घोषणा की है। ‘एबी आनी सीडी’ में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ बेहतरीन मराठी एक्टार विक्रम गोखले ने प्रमुख भूमिकाएं निभायी हैं। ‘एबी आनी सीडी’ उन कुछेक फिल्मों में शामिल हैं, जिस पर देशव्यापी लॉकडाउन का प्रभाव पड़ा है। यह फिल्म 1 मई, 2020 को ‘महाराष्ट्र दिवस’ के दिन डिजिटल डेब्यू के लिये तैयार है। यह फिल्म इस मुश्किल समय में ‘कोविड-19’ से मुकाबला कर रहे, फ्रंट-लाइन वॉरियर के लिये एक भेंट स्वरूप है। ‘एबी आनी सीडी’ को मिलिंद लेले ने निर्देशित किया है।
प्रोड्यूसर, अक्षय बर्दापुरकर का कहना है, ‘’मौजूदा स्थितियों में लोगों की सुरक्षा और सेहत सबसे महत्व-पूर्ण है। ऐसे में इस खूबसूरत फिल्म का हमारे स्ट्री मिंग पार्टनर अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका डिजिटल डेब्यू करना बिलकुल सही है। प्राइम वीडियो के साथ, हम इस फिल्म को रिलीज करने के लिये बहुत उत्सुक हैं। ‘महाराष्ट्र दिवस’ और ‘मजदूर दिवस’ के दिन इस फिल्म की रिलीज, ‘कोविड’ से जंग लड़ रहे हमारे जांबाज नायकों को एक भेंट है। यह इतने महान प्रयास के लिये हमारा विनम्र सम्मान है, जोकि लंबे समय तक याद रखा जायेगा।‘’
‘एबी आन सीडी’ फिल्म प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज और फिल्मों के साथ शामिल होगी। इसमें भारत में प्रोड्यूस की गयी अमेजन ओरिजनल सीरीज, जैसे ‘द फैमिली मैन’, ‘मिर्जापुर’, ‘इनसाइड एज’ और ‘मेड इन हेवन’ और पुरस्कार प्राप्त तथा समीक्षकों द्वारा सराही गयी अमेजन ओरिजनल सीरीज ‘टॉम क्लेंडसीज जैक रेयान’, ‘द बॉयज’, ‘हंटर्स’, ‘फ्लीबैग’ और ‘द मार्वल्स मिसेज मैसल’ जैसी सभी सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होंगी। ये सारी सीरीज अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिये बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होंगी। इस सर्विस में शामिल टाइल्स हिन्दी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी तथा बंगाली में होंगे।
प्राइम मेंबर्स ‘एबी आनी सीडी’ को कहीं भी, किसी भी समय स्मार्ट टीवी, मोबाइल डिवाइस, फायर टीवी, फायर टीवी स्टिक, फायर टैबलेट्स, एप्प ल टीवी आदि के लिये प्राइम वीडियो एप्प पर देख सकते हैं। प्राइम वीडियो एप्प् में, प्राइम मेंबर्स अपने मोबाइल डिवाइसेस और टैबलेट्स पर डाउनलोड कर सकते हैं। और कहीं भी बिना किसी अतिरिक्तश शुल्कर के ऑफलाइन देख सकते हैं। प्राइम वीडियो भारत में प्राइम मेंबर्स को बिना अतिरिक्त शुल्क के सिर्फ 999 रुपये के वार्षिक शुल्कर या 129 रुपये के मासिक शुल्कत पर उपलब्ध होंगे। नये ग्राहक इसके बारे में www.amazon.in/prime पर और अधिक जानकारी प्राप्तु कर सकते हैं और 30 दिन के ट्रायल के लिये सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *