मनोरंजन

अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में रिलीज एक्शन ड्रामा फिल्म ‘युवरत्न’ के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की

अमेजन प्राइम वीडियो ने कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म ‘युवरत्न’ का डिजिटल प्रीमियर करने की आज घोषणा की है। स्ट्रीमिंग सेवा पर यह प्रीमियर विशेष तौर पर किया जाएगा। ‘युवरत्न’ एक कॉलेज कैम्पस की पृष्ठभूमि में कही गई मानवीय मूल्यों की कहानी है। संतोष आनंदराम द्वारा लिखित-निर्देशित तथा होमबेल फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित ‘युवरत्न’ में सायेशा, धनंजय, दिगंत मनचले, सोनू गौड़ा और प्रकाश राज ने केंद्रीय भूमिकाएं निभाई हैं। भारत तथा 240 अन्य देशों और क्षेत्रों में मौजूद प्राइम मेम्बर ‘युवरत्न’ के थिएटरों में रिलीज होने के सिर्फ एक हफ्ते बाद ही 9 अप्रैल, 2021 से इस फिल्म को स्ट्रीम कर सकते हैं।
‘युवरत्न’ की कहानी एक ऐसे प्रतिष्ठित कॉलेज के इर्द-गिर्द घूमती है, जो राजनीतिक दखलंदाजी के चलते शिक्षा के निजीकरण का शिकार होकर बंद होने की कगार पर है। यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल साहब इस निजीकरण के खिलाफ संघर्ष छेड़ने की ठान लेते हैं और एक इंजीनियरिंग छात्र के तौर पर राष्ट्रकूट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाला अर्जुन उर्फ पुनीत राजकुमार उनके इस अभियान के साथ खड़ा हो जाता है। इसके आगे क्या होता है? क्या उन्हें अपने अभियान में कामयाबी मिलेगी? अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा 9 अप्रैल से लाए जा रहे ‘युवरत्न’ के डिजिटल प्रीमियर के साथ ही घटनाओं के एक्शन भरे रोमांचक सीक्वेंस की झड़ी लगने वाली है।
अमेजन प्राइम वीडियो के निदेशक एवं हेड (कंटेंट) विजय सुब्रमणियम ने बताया, “तमाम जॉनरों और भाषाओं में सर्वश्रेष्ठ कंटेंट की पेशकश करने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो ने हमेशा देश के बेहतरीन फिल्म-निर्माताओं से हाथ मिलाने का प्रयास किया है। होमबेल फिल्म्स के साथ अपने रिश्ते बरकरार रहने पर हमें गर्व है। अमेजन प्राइम वीडियो पर कन्नड़ फिल्मों की मौजूदा आनंदमयी और रोमांचक फिल्म-सूची में ‘युवरत्न’ एक गुणवत्तापूर्ण फिल्म के नाते जुड़ी है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में अपार सफलता मिल चुकी है और थिएटरों में इसकी रिलीज के तुरंत बाद ही दुनिया भर में मौजूद अपने दर्शकों को यह फिल्म पेश करते हुए हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है।“
“पुनीत राजकुमार यह बखूबी जानते हैं कि किसी डाइरेक्टर के खयालों को हकीकत में कैसे बदला जाए, और यही वजह है कि उनके साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव होता है! ‘युवरत्न’ की सफलता के सहारे मैं उनके साथ एक और सुपरहिट फिल्म बनाने को लेकर रोमांचित हूं।“- कहना है लेखक और निर्देशक संतोष आनंदराम का। वह आगे बताते हैं, “इस फिल्म में कई खासियत मौजूद हैं, इसकी शानदार स्टारकास्ट से लेकर इसकी स्टोरीलाइन और इसके सब्जेक्ट तक कई चीजें कमाल की हैं। फिल्म के थिएटरों में रिलीज होने के बाद प्रशंसक पहले ही तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस फिल्म को हम दर्शकों के एक बहुत बड़े समूह तक पहुंचाना चाहते थे, ताकि हर कोई इसका घर बैठे आनंद उठा सके। मुझे पूरा भरोसा है कि 240 देशों और क्षेत्रों में डिजिटल रिलीज होने से फिल्म कमाल करेगी। फिल्म अपने भरपूर एक्शन, भावनाओं, कॉमेडी और रोमांस की खुराक के दम पर प्रशंसकों का जोरदार मनोरंजन करेगी।“
फिल्म के डिजिटल प्रीमियर से पहले अपनी बेसब्री का खुलासा करते हुए लीड एक्टर पुनीत राजकुमार ने कहा, “संतोष आनंदराम और प्रकाश राज के साथ चार साल बाद काम करना घर वापसी जैसा अनुभव था। हमारी यह फिल्म प्रासंगिक और महत्वपूर्ण विषयों को हाईलाइट करती है तथा चटपटी पंचलाइनों, एक्शन से भरपूर सीक्वेंसों और इमोशनल ड्रामा से सुसज्जित होने के चलते यह एक कंपलीट इंटरटेनर बन गई है। मैं इसकी बॉक्स-ऑफिस सफलता को पूरी टीम के साथ शेयर करते हुए बेहद खुश हूं और अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के दर्शकों के सामने फिल्म का डिजिटल प्रीमियर देखने के लिए बेताब हूं।“
फिल्म के निर्माता विजय किरागंदूर का कहना है- “आप सबको यह सूचित करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि होमेबल फिल्म्स ‘युवरत्न’ को अमेजन प्राइम पर लॉन्च करने जा रहे हैं। मौजूदा महामारी की परिस्थितियों के मद्देनजर बेहतर कंटेंट को व्यापक दर्शक वर्गय खासकर परिवारों एवं बुजुर्ग लोगों तक पहुंचाने के इरादे से यह निर्णय लिया गया है। हम अपने तमाम प्रशंसकों, फिल्म बिरादरी और शुभचिंतकों का पूरा सहयोग मिलने की कामना करते हैं। ‘युवरत्न’ को जबर्दस्त प्रतिसाद देने के लिए मैं सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं, साथ ही ज्यादा बड़े दर्शक वर्ग तक इस फिल्म को पहुंचाने की सुविधा प्रदान करने हेतु मैं अमेजन प्राइम वीडियो को हार्दिक धन्यवाद देता हूं। खुशी से देखिए और ‘युवरत्न’ की ताकत का अनुभव कीजिए!”
‘युवरत्न’ प्राइम वीडियो के कैटलॉग में मौजूद हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज और फिल्मों में शामिल हो जाएगी। इस कैटलॉग में भारत में निर्मित अमेजन ओरिजिनल सीरीज, जैसे कि मिर्जापुर सीजन 1 और 2, कॉमिकिस्तान सेमा कॉमेडी पा, ब्रीदरू इंटू द शैडोज, बैंडिश बैंडिट्स, पाताल लोक, द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए, सन्स ऑफ द सॉइल: जयपुर पिंक पैंथर्स, फोर मोर शॉट्स प्लीज, द फैमिली मैन, मेड इन हेवन और इनसाइड एज शामिल हैं। इनके अलावा इसमें कुली नं. 1, गुलाबो सिताबो, दुर्गामती, छलांग, शकुंतला देवी, पोनमंगल वंदल, फ्रेंच बिरयानी, लॉ, सूफियम सुजातायुम, पेंगुइन, निशब्दम, दृश्यम 2, मारा, वी, सीयू सून, सूराराई पोत्रु, भीमसेन नाला महाराजा, हलाल लव स्टोरी, मिडिल क्लास मेलोडीज, पुथम पुदु कालाई और अनपॉज्ड जैसी भारतीय फिल्में शामिल हैं। इसके साथ-साथ पुरस्कार-विजेता तथा समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ग्लोबल अमेजन ओरिजिनल, जैसे कि कमिंग 2 अमेरिका, बोराट सब्सीक्वेंट मूवी फिल्म, टॉम क्लेंसी की जैक रेयान, द ब्वायज, हंटर्स, फ्लीबैग औरद मार्वलस मिसेज मैसेल भी प्राइम वीडियो के खजाने का हिस्सा बन चुके हैं। अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए यह सब बिना किसी अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध है। इस सेवा में हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और बांग्ला के अनगिनत टाइटल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *