मनोरंजन

क्या आप भी तैयार हैं? ‘मत्स्य कांड में रवि दूबे को आधुनिक दुनिया में ठगी करते हुए और रवि किशन का तेज़ तरार्र और जिद्दी रूप देखने के लिए

एमएक्स प्लेयर अपने दर्शकों के लिए एक थ्रिलर-काॅन जोनर ‘मत्स्य कांड’ लेकर आ रहा है। यह जोनर भारतीय ओटीटी पर बहुत कम दिखाया गया है। 11 एपिसोड की यह सीराज़ कुशलता, प्लानिंग, प्रेजेंस ऑफ मांइड और अपने बलबूते पर सोचने के बारे में है। हाल ही में इस वेब सीरीज़ के प्रमोशन के लिए फिल्म के लीड कलाकार – रवि दूबे, रवि किशन और ज़ोया अफरोज़ राजधानी दिल्ली में आए और मीडिया से रूबरू हुए।
इस वेब सीरीज़ की कहानी दिल्ली, मेरठ, संभल और जयपुर में मशहूर, यह जाने-माने ठग कलाकार मत्स्य थाडा (रवि दूबे) की कहानी है जोकि अपनी बुद्धि से ज़्यादा अपनी चालाकी, समझदारी और आकर्षण से अपने कांड को अंजाम देता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, अलग-अलग वेश इस्तेमाल करने, तकनीकी जानकारी और उन्नत नेटवर्क के बारे में पता चलता है कि कैसे मत्स्य आधुनिक दुनिया में ठगी करता है।
अपनी भूमिका और काॅन थ्रिलर का हिस्सा बनने के अपने सफर के बारे में रवि दूबे कहते हैं कि, ‘‘कई सारे लेयर्स वाले भूमिका की तैयारी और इन बेहतरीन अवतारों में आने की भागमभाग मेरे लिए एक अलग तरह का सफर रहा है, एक अलग अनुभव रहा है। और यह पहली बार है जब मैंने प्रोस्थेटिक्स का अनुभव किया है क्योंकि प्रोस्थेटिक्स के साथ आपको शूटिंग स्टेज पर अपने किरदार में डटे रहना बेहद मुश्किल होता है, 3-4 घंटे लगते हैं प्रोस्थेटिक्स लगाने में। यह भूमिका मेरे लिए बेहद संतोषजनक है क्योंकि इससे पहले मैंने कभी भी ऐसा किरदार पर्दे पर नहीं किया है। इस किरदार ने मुझे मेरी क्षमताओं और विविधताओं को परखने का मौका दिया है। मुझे पूरा यक़ीन है कि दर्शक और मेरे फैन्स को इस सीरीज़ को देखने में उतना ही मज़ा आएगा, जितना मुझे अपने किरदार को करने में मज़ा आया।

‘मत्स्य कांड’ में तेज़ तरार्र पुलिस ऑफिसर एसीपी तेजराज सिंह की अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए रवि किशन कहते हैं कि ‘‘मैं एक चालाक पुलिसवाले की भूमिका निभा रहा हूं जो बेहद ज़िद्दी ऑफिसर है और उसमें हमेशा काम को पूरा करने का भरपूर जज़्बा है। मेरे फैन्स और दर्शकों को मुझे सनकी भूमिका निभाते हुए देखना और एसीपी तेजराज को उसकी डायलाॅगबाज़ी करते हुए देखने में मज़ा आने वाला है। साथ ही उसका जाबांज अंदाज़ भी दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। एक पाॅलीटिशन और एक अभिनेता के रूप में रवि किशन की हमेशा यही कोशिश रहती है कि नेता के रूप में जनता के बीच और अभिनेता के रूप में दर्शकों के बीच वो अपना 100 प्रतिशत दें। रवि कहते हैं कि जब किसी किरदार के लिए उन्हें अप्रोच किया जाता है तो उनके लिए रोल से पहले किसी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी मायने रखती है क्योंकि जब कहानी दमदार होगी तभी रोल भी स्ट्राॅन्ग होगा और किरदार को जाना जाएगा। रवि किशन आगे कहते हैं कि मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों ने मुझे आजतक जितना प्यार दिया है, जितना मेरे काम को सराहा है, वो प्यार आगे भी मुझे मिलता रहेगा व मेरे काम को सराहा जाएगा और अंततः इस वेब सीरीज़ को भी दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिलेगा।

#Actor & MP Ravi Kishan in a press confrence of upcoming web series #Matsya Kaand #MX Player

एमएक्स प्लेयर की आने वाली वेब सीरीज़ ‘मत्स्य कांड’ को लेकर ज़ोया अफरोज़ ने भी अपनी उत्सुकता ज़ाहिर करते हुए कहा कि ‘‘एमएक्स प्लेयर पर एक नए रोमांचक शो का हिस्सा बनने की मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है। इतने बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करना मेरे लिए सम्मा की बात है। एक काॅन आर्टिस्अ की तरह सोचना एक दिलचस्प अनुभव है। इस सीरीज़ ने सचमुच मुझे कुछ अलग करने का मौका दिया है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म में हमारे द्वारा किए गए कांडों को देखने का इंतज़ार रहेगा।
बता दें कि इस सीरीज़ के निर्देशक अजय भुयान हैं। इसमें मधुर मित्तल, राजेश शर्मा और नावेद असलम और बेहद मशहूर सितारे पियूष मिश्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं। इस दिलचस्प काॅन थ्रिलर के सभी एपिसोड्स को विशेष रूप से एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम करें वो भी 18 नवंबर से।

-SHABNAM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *