मनोरंजन

आने वाली फिल्म ‘देहाती डिस्को’ का प्रचार करने सुपर डांसर चौप्टर-3 फेम सक्षम शर्मा के साथ दिल्ली पहुंचे कोरियोग्राफर गणेश आचार्य

हाल ही में बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और सुपर डांसर चौप्टर- 3 फेम सक्षम शर्मा आने वाली फिल्म ‘देहाती डिस्को’ का प्रमोशन करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। 27 मई 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार फिल्म ‘देहाती डिस्को’ मनोज शर्मा द्वारा निर्देशित और कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्मित वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शंस के तहत एक डांस एक्शन ड्रामा है।

Choregrapher Ganesh Acharya with Super dancer chpt.3 Saksham Sharma

फिल्म के प्रमोशन के दौरान ‘‘डांस आउट ऑफ पवेर्टी’ के बच्चों ने देहाती डिस्को के सिग्नेचर स्टेप पर एक परफॉर्मेन्स दी और फिर उन लोगों ने कोरियोग्राफर गणेश आर्चाया और सुपर डांसर चौप्टर – 3 फेम सक्षम शर्मा के साथ भी एक छोटा सा परफॉर्मेंस दिया। मीडिया से बातचीत में गणेश आचार्य ने कहा, ‘देहाती’ का मतलब सबके लिए गांव है, लेकिन मेरे लिए ‘देह’ यानि शरीर है और ‘ती’ आत्मा है। यानी, ‘देहाती’ का मतलब है कि हमारी संस्कृति देसी और डिस्को पश्चिमी संस्कृति है। इसलिए, यह फिल्म दो संस्कृतियों के बीच संघर्ष को दर्शाती है और यह हमारी भारतीय संस्कृति के लिए मेरे प्यार को भी दर्शाती है।’ यह कहानी एक पिता की है उसके सपने की है, यह कहानी मुझे मेरे जैसे ही प्रतीत होती है कयोंकि मैंने बचपन से ही अपने पिता के सपने को जिया है और उसे पूरा भी किया है यही वजह थी की मैंने इस फिल्म के लिए हामी भरी।
सुपर डांसर चौप्टर – 3 फेम सक्षम शर्मा ने कहा, ‘मैंने गणेश सर से बहुत कुछ सीखा है। वह एक किंवदंती है। मैं शुरू में बहुत घबराया हुआ था। उन्होंने मुझे सिखाया कि बीट्स पर हमेशा तेज कदमताल जरूरी नहीं है, बल्कि सहज और नरम तरीके से प्रदर्शन करना है। यानि बीट्स को सुनो और चेहरे से डांस करो। गणेश सर बहुत ही बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं और मैं हमेशा ही उनको फॅलो करते आया हूं। मुझे सिर्फ उम्मीद है कि सभी को मेरा प्रदर्शन पसंद आएगा।’

-शबनम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *