मनोरंजन

डिनो मोरिया ने ‘तांडव’ की तैयारी के लिये फिल्मों और शोज के ‘प्रोफेसर्स’ का किया बारीकी से अध्ययन

डिनो मोरिया अपनी बेहतरीन भूमिकाओं और वास्तविक अदाकारी के अपने हुनर के लिये जाने जाते हैं। उनकी आगामी अमेजन ओरिजिनल सीरीज ‘तांडव’ के अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। डिनो इसमें पॉलिटिकल साइंस के एक प्रोफेसर की भूमिका में नजर आयेंगे और उन्होंने हाल ही में इस किरदार को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में चर्चा की। साथ ही इस शो को करने की वजह पर भी रोशनी डाली।
उन्हों ने बताया, ‘‘अपनी भूमिका निभाने के लिये कैमरे के सामने जाने से पहले मुझे उसकी पूरी तैयारी करना पसंद है, ताकि मैं उस भूमिका को विश्वसनीयता के साथ निभा सकूं। ‘तांडव’ में मैं एक पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर के रूप में नजर आने वाला हूं और इसलिये मैंने कई सारी फिल्में और शोज देखे, जिनमें प्रोफेसर्स थे और मैंने उनकी बॉडी लैंग्वेरज को काफी करीब से देखा।’’
‘तांडव’ को चुनने की वजह के बारे में आगे बताते हुए डिनो ने कहा, ‘‘मैं काफी समय से परदे से दूर था, क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि मुझे अच्छी भूमिकाएं ऑफर नहीं हो रही हैं। एक्टिंग मेरी पहली पसंद है और यदि मुझे अच्छी भूमिका मिलेगी तो मैं कभी मौका नहीं छोड़ूगा। जब मुझे ‘तांडव’ में काम करने का ऑफर मिला तो मुझे उसकी स्क्रिप्ट पढ़ते ही पसंद आ गयी थी और मैं अली अब्बास जाफर के साथ काम करने का मौका जाने नहीं देना चाहता था। इसमें विविधता से भरे शानदार कलाकार काम कर रहे हैं। मुझे ऐसा लगा कि ‘तांडव’ जीवन में एक बार मिलने वाले मौके जैसा है और मैंने दोनों हाथों से उस मौके को लपक लिया। भारत में पहली बार पॉलिटिकल थ्रिलर शो बनाया गया है और उसके हिसाब से तांडव नाम बिल्कुल सही है। यह एक रोचक कहानी है, जिसमें हर कोई अपने फायदे के लिये एक-दूसरे गिराने की कोशिश करता है। यह कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है। राजनीति की पृष्ठ भूमि पर बनने के कारण ‘तांडव’ में रिश्तों में काफी जटिलताएं दिखायी गयी है। इसलिये, जिन लोगों को राजनीति जैसे विषय में बहुत रुचि नहीं है, उन्हें भी यह शो पसंद आयेगा।’’
बहुप्रतीक्षित राजनीतिक ड्रामा, ‘तांडव’ का प्रीमियर 15 जनवरी, 2021 को भारत समेत 200 से भी ज्यादा देशों व क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जायेगा।
हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जाफर द्वारा प्रोड्यूस, 9 एपिसोड में बने इस पॉलिटिकल ड्रामा में एक से बढ़कर एक धुरंधर कलाकारों ने काम किया है। उनमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मां्शु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डियास, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी जैसे कलाकार शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *