मनोरंजन

तेनाली रामा और तथाचार्य की दुश्मनी ‘पानी पुरी’ के लिये दोस्ती में बदली

सोनी सब का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो ‘तेनाली रामा’ तेनाली रामा की पौराणिक कथाओं को लेकर आया है। इस शो को अपने दर्शकों से खूब सारा प्याार और तारीफें मिल रही हैं। इसकी ऐतिहासिक कहानी के साथ दिलचस्पस किरदारों ने दर्शकों का मन मोह लिया है। इस शो में अपने दौर के दो प्रसिद्ध दुश्मनों तेनाली रामा (कृष्णा भारद्वाज अभिनीत) और तथाचार्य (पंकज बेरी अभिनीत) को दर्शाया गया है। इन दोनों ने हमेशा ही एक-दूसरे के खिलाफ चालें चलकर दर्शकों को लुभाया है।
तेनाली रामा और तथाचार्य हमेशा ही एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को यह बात पता होगी कि सच्चाई परदे से काफी अलग है। ये मस्तीखोर जोड़ी कुछ बेहद ही अलग तरह की चीजों पर दोस्ती निभाते हैं, जैसे खट्टी मीठी तीखी ‘पानीपुरी’! कृष्णा और पंकज अहमदाबाद की ट्रिप के दौरान पानीपुरी का मजा लेते हुए नजर आये। उन्होंने अहमदाबाद में कई जगहों पर रुककर अलग-अलग जगहों पर इसका स्वाद चखा। यहां इस भारतीय स्ट्रीट फूड की काफी सारी वैरायटी मिलती है। उन यादगार लम्हों को और भी बेहतर बनाने के लिये उन दोनों ने ताजी छाछ पी और अहमदाबाद के स्वाीदिष्ट स्ट्रीट फूड का आनंद लिया।
जब उनसे उनके अनुभवों और पानीपुरी पर उनकी इस दोस्ती के बारे में पूछा गया तो कृष्णा भारद्वाज ने कहा, ‘‘पंकज जी और मुझे पानीपुरी बहुत पसंद है और यात्रा के दौरान हमने सोच रखा था कि हम इसके लिये एक साथ रुकेंगे। कई बार शूटिंग के दौरान भी हम अक्सर बाहर जाकर खाते हैं या फिर सेट पर ही इसे मंगवाते रहते हैं। हाल ही में अहमदाबाद जाने के क्रम में मैंने खुद एक स्टॉल पर पानीपुरी बनायी और उसे पंकज जी को परोसा। हालांकि, हमें तब भी संतुष्टि नहीं हुई और शाम में एअरपोर्ट जाने के दौरान हम फिर दूसरी जगह रुके और एक बार फिर अहमदाबाद की लजीज पानी पूरी का मजा लिया।’’
मसालेदार चटनियों और अन्य मसालों से भरी इन पूरियों के प्रति उनके प्रेम के बारे में बताते हुए पंकज बेरी ने कहा, ‘‘जब मैं और कृष्णा शूटिंग कर रहे होते हैं तो वह हमेशा ही मजेदार होता है। इस मस्ती में पानीपुरी के लिये हमारी दीवानगी का स्वा द भी घुल जाता है। भारत के अलग-अलग हिस्सों में प्रमोशन के लिये यात्रा के दौरान हम पानीपुरी खाने के लिये 2 से 3 जगहों पर रुकते हैं। अहमदाबाद की ट्रिप में हमने कई बार पानीपुरी खायी और हमारे फैन्सा को यह जानकार आश्चर्य हो रहा था कि 16वीं सदी के हमारे पसंदीदा किरदारों को भी पानीपुरी खाना पसंद है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *