मनोरंजन

सभी क्लासिक लव स्टोरी ट्रैजिक होती हैं जो कभी पूरी नहीं होती लेकिन इतिहास रचती है : सलीम मर्चेन्ट

-शबनम नबी
जब भी उमराव जान की बात कि जाती है तो ज़हन में मिर्ज़ा हादी रूस्वा का लिखा हुआ उर्दू उपन्यास उभर आता है जिसके पन्नों में दर्ज है उमराव की ज़िंदगी और मोहब्बत की दास्तां……इसी दास्तां को 1981 में निर्माता-निर्देशक मुज़फ्फर अली ने पर्दे पर फिल्माया था जिसमें उमराव का किरदार दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने निभाया था। इस फिल्म का एक गाना ‘‘इन आंखों कि मस्ती…’’ जो आज तक लोगों के दिलों-ज़हन पर छाया हुआ है। सन् 2006 में एक बार फिर उमराव जान की दास्तां को निर्माता-निर्देशक जे.पी. दत्ता ने बड़े पर्दे पर फिल्माया। इस बार भी दास्तां वही थी लेकिन उमराव का किरदार अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया।

कहने का मतलब यही है कि सदियां बीत जाने के बाद भी उमराव जान अदा की दास्तां लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। इसी प्रसिद्धि को देखते हुए निर्देशक राजीव गोस्वामी के साथ मिलकर म्यूज़िक कंपोज़र सलीम-सुलेमान मर्चेन्ट उमराव जान अदा की दास्तां को थिएटर के ज़रिए म्यूज़िकल प्ले के रूप में लेकर दिल वालों के शहर दिल्ली आ रहे हैं। म्यूज़िक कंपोज़र सलीम मर्चेन्ट बताते हैं कि ‘‘उमराव जान अदा म्यूज़िकल’ की खास बात यही है कि यह स्टेज शो पूरी तरह से मिर्ज़ा हादी रूस्वा के उपन्यास पर आधारित है, कहानी में कोई भी बदलाव या बनावटीपन नहीं रखा गया है। दूसरी इसकी खास बात ये है कि लाइव सिंगिंग, लाइव डांस और लाइव म्यूजिक के साथ इसे स्टेज पर दर्शाया जाएगा। इसमें उमराव जान का किरदार निभाने वाली कलाकार प्रतिभा सिंह बघेल खुद भी प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर हैं जिन्होंने उमराव के किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए बहुत ही मेहनत की है। इसके अलावा प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी इसमें खानम जान का किरदार निभाएंगी। इसमें जो म्यूजिक दिया गया है वो हमने बहुत ही अच्छा गज़ल, ठुमरी और ख्याल के माहौल को वेस्टर्न क्लासिकल म्यूज़िक के साथ बनाया है। उमराव जान का जो म्यूजिकल प्ले है उसकी अपनी एक अलग ही पहचान है, कहानी में बहुत सारी परतें हैं और इन सारी परतों की अपनी विशिष्टता है। इसमें जो उमराव जान के इश्क की कहानी है वो कभी पूरा नहीं होती क्योंकि सभी क्लासिक लव स्टोरी ट्रैजिक होती हैं, चाहे वो हीर-राझां के इश्क की कहानी हो या सोनी-महिवाल की या रोमियो-जूलिएट के इश्क की कहानी हो….इन सभी में इश्क करने वाले कभी मिल नहीं पाए लेकिन इनके प्यार की कहानी ने इतिहास रचा है। मैं यही कहना चाहूंगा कि उमराव जान म्यूज़िकल का जो सेट है, जो इसका म्यूज़िक है और इसके सभी किरदारों ने जिस तरह से अदाकारी की है वो काबिले-तारिफ है। क्योंकि इस कहानी के कद्रदान पूरे भारत में मौजूद हैं इसलिए कोशिश यही है कि इसे दिल्ली में दिखाने के बाद अन्य शहरों मेें लेकर जाया जाए।
ये म्यूजिकल थिएटर शो 3 से 11 अगस्त तक दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में दिखाया जाएगा। इस शो को मल्टीपल टाइम में दिखाया जाएगा। दर्शक एक दिन में दो शो देख सकते हैं। इस शो को देखने के लिए आप इनकी साइट पर जाकर ऑनलाइन बूकिंग का लाभ भी उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *