मनोरंजन

गांधी जयंती के मौके पर सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ के कलाकारों की राय

‘मैडम सर’ में एसचएचओ हसीना मलिक की भूमिका निभा रहीं गुल्कीं जोशी ने कहा, “मैं गुल्की और अपने किरदार हसीना मलिक के तौर पर भी हमेशा दिल से पुलिसिंग करने पर यकीन रखती हूँ और बिना जरूरत हिंसा का समर्थन नहीं करती हूँ। आमतौर पर लोग कहते हैं कि अहिंसा कमजोर का हथियार है, लेकिन यह गलत है, असल में अहिंसा और सहनशीलता के लिये बहुत साहस और धैर्य चाहिये। महात्मा गांधी के महान आदर्श और मूल्य आने वाली कई पीढ़ियों के काम आएंगे और हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। उनकी एक बात हमेशा मेरे साथ रही है कि “कमजोर किसी को माफ नहीं कर सकते। माफ करना मजबूत लोगों की निशानी है।” और मुझे इन शब्दों पर पूरा यकीन है।”

‘मैडम सर’ में सब-इंस्पेजक्टर करिश्मा सिंह की भूमिका निभाने वालीं युक्ति कपूर ने कहा, “गांधीजी की शिक्षाएं और सिद्धांत आज की जिन्दगी में भी प्रासंगिक हैं। इतिहास में शायद ऐसा कोई नहीं है, जिसके इतने अलग-अलग लोगों के लिये इतने सारे अलग-अलग मायने हैं। वह शांति और सादगी के असली अवतार थे और हम सभी को उनके मूल्यों के अनुसार जीना चाहिये। इस खास दिन पर मैं उस इंसान को हार्दिक श्रद्धांजलि देती हूँ, जिसकी अपनी जिन्दगी उन महान शिक्षाओं की गवाही थी, जिनसे हम प्रेरणा ले सकते हैं। मैंने अपनी जिन्दगी में गांधीजी की एक बात को अपनाया है, जो है “मनुष्य अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जैसा सोचता है, वैसा ही बन जाता है’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *