मनोरंजन

हिस्ट्री टीवी18 लेकर आ रहा है बेहद कामयाब डिजिटल एक्सक्लूसिव सीरीज #RoadTrippinWithRnM का तीसरा सीजन

दो बेहद कामयाब रोड ट्रिप्स के बाद रॉकी और मयूर एक बार फिर निकल पड़े हैं एक और मजेदार सफर पर। राजस्थान और हिमाचल के बाद इस बार ये फूडी ट्रैवेलर्स रुख कर रहे हैं पूरब दिशा की तरफ और दिल्ली से निकलकर इंडिया के दिल से होते हुए पहुुँच रहे हैं कोलकाता। जुड़िए इनके इस 24 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक चलने वाले जायकेदार और मनोरंजक सफर से, हिस्ट्री टीवी18 और रॉकी और मयूर के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर।हिस्ट्री टीवी18 की अनोखी ट्रैवेल व्लॉगिंग सीरीज #RoadTrippinWithRnM की शुरुआत हुई साल 2020 की दूसरी छमाही में, जब लॉकडाउन नियमों में थोड़ी छूट बरती जाने लगी। रॉकी और मयूर के सफर के दौरान उनके यादगार पलों को व्लॉग और फोटो के माध्यम से सोशल मीडिया पर दशकों से साझा करने वाली यह सीरीज अब अपनी तीसरी सीरीज लेकर आ रही है। पिछली दो रोड ट्रिप्स ने इंटरनेट पर नए रिकॉड्र्स बनाए और 200 से ज़्यादा पोस्ट और अपडेट के साथ कामयाबी की कई मिसालें कायम की। हिस्ट्री टीवी18 की सोशल मीडिया में जबरदस्त उपस्थिति और रॉकी और मयूर की अच्छी फॉलोइंग के चलते इस ट्रिप्स को 60 मिलियन से ज़्यादा व्यूज और 200 मिलियन से ज़्यादा इम्प्रेशंस मिले। इस तरह बना एक बेहद कामयाब, डिजिटल-फस्र्ट, लगभग लाइव रोड ट्रिप फॉर्मेट जहाँ हर दिन, हर वीडियो और हर पोस्ट एक अनूठा अनुभव है।
एक बार फिर उनका इंतजार कर रहे हैं, कुछ नए रास्ते, नई मंजिलें, नए लोग, नए स्वाद, और कुछ नए सवाल। पर कुछ बातें बिल्कुल पहले जैसी ही हैं जैसे कि, अनजान रास्तों पर भटकने का मजा, नए जायकों की तलाश, रॉकी और मयूर की हल्की-फुल्की और मजेदार बातें और उनका कभी ना रुकने और थमने वाला जोश।
रॉकी और मयूर दिल्ली से निकलकर बढ़ेंगे ग्वालियर की ओर और सफर के शुरूआती चरण में पहुंचेंगे मध्य प्रदेश की चंबल रिवर सैंक्चुअरी और ओरछा के सालों पुराने मंदिर। उत्तर प्रदेश में वो दशकों से रूबरू होंगे एकदम लखनवी अंदाज में और गंगा जमुनी तहजीब में सराबोर होके लेकर आएंगे नजाकत और नफासत भरे किस्से। आगे बढ़ते हुए वो गुजरेंगे झारखण्ड, बिहार और पश्च्मि बंगाल के कई छोरे-बड़े शहरों से जहां वो मिलेंगे कुछ नए लोगों और नए जायकों से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *