मनोरंजन

‘आखिरी सच’ में अपनी भूमिका के बारे में तमन्ना भाटिया ने कहा, “इस किरदार को निभाते हुए मैं अनुभवहीन एवं प्राकृतिक महसूस कर रही थी”

मुंबई। एक रात, एक परिवार, कई मौतें, एक जाँच अधिकारी और तरह-तरह की थ्योरीज़! डिज़्नी+ हॉटस्टार ने अपने आगामी इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर ‘आखिरी सच’ की घोषणा की है, जोकि सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह सीरीज कई रहस्यों को उजागर करेगी और हर किरदार की जिन्दगी की तह तक जाएगी। निर्विकार फिल्म्स द्वारा निर्मित, रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित और सौरव डे द्वारा लिखित आखिरी सच की स्ट्रीमिंग 25 अगस्त, 2023 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होगी। तमन्ना भाटिया, अभिषेक बैनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज और संजीव चोपड़ा जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ ‘आखिरी सच’ आपको भावुक कर देने वाले सफर पर ले जाता है। उफनते तनाव की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज आपको कहानी से बांधकर रखेगी!
एक पेचीदा स्थिति का केन्द्र बने किरदार को निभाने में कलाकार की पूरी कमजोरी और ताकत सामने आनी चाहिये। इस प्रक्रिया के फलस्वरूप कलाकार दमदार और प्रामाणिक प्रदर्शन की रचना करते हुए, आत्म-अन्वेषण कर सकता है और दर्शकों के साथ असल में जुड़ सकता है। इसके बारे में बात करते हुए, डिज़्नी+ हॉटस्टार के ‘आखिरी सच’ में आन्या की भूमिका निभा रहीं तमन्ना भाटिया ने कहा, “मुझे यह अजीब लगता है कि एक्टर्स, खासकर पारंपरिक रूप से अच्छे दिखने वाले एक्टर्स, अक्सर गंभीर भूमिकाएं निभाने में अक्षम होने का ठप्पा लेकर चलते हैं। ग्लैमर वाले किरदारों के लिये भी यथार्थ वाले किरदारों जितनी मेहनत करनी पड़ती है। मुझे हमेशा लगा है कि यथार्थ वाला बनना ज्यादा आसान है, क्योंकि आप सच्चाई के करीब रहते हैं। जब आप जिन्दगी से बड़ी शख्सियत को निभाते हैं, तब यह ज्यादा मुश्किल होता है; यह सीधे आपकी कल्पना से निकलकर आता है। इस तरह का किरदार निभाना किसी भी ऐक्टर के लिये ज्यादा थकाऊ होता है। ईमानदारी से कहूँ, तो इस किरदार को निभाते हुए मैं अनगढ़ और कुछ-कुछ अनावृत हह्सूस कर रही थी। मैंने “आखिरी सच” में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, लेकिन यह कहते हुए बहुत खुश हूँ कि मुझे अपनी कमजोरी छुपानी नहीं थी और इस तरह आन्या को निभाने में मुझे मदद मिली।‘’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *