Tuesday, May 14, 2024
मूवी रिव्यु

‘फास्ट एंड फ्यूरियस : हॉब्स और शॉ’ में एक्शन के दिवानों को मिलेगा भरपूर एक्शन और रोमांच

फिल्म का नाम : ‘फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स और शॉ’
फिल्म के कलाकार : ड्वेन जॉनसन, जेसन स्टैथम, इदरिस एल्बाडवे जॉनसन, जेसन स्टैथम, इदरीस एल्बा, वैनेसा किर्बी, इजा गोंजालेज, हेलेन मिरेन
फिल्म के निर्देशक : डेविड लीच
रेटिंग : 3.5/5

फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज 9वीं फिल्म ‘‘फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स और शॉ’’ आज से सिनेमाघरों में लग चुकी है। हाॅलीवुड की कोई भी फिल्म हो रिलीज़ से पहले ही लोगों में उसे देखने का क्रेज़ रहता है। यह फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई थी, फिल्म के ट्रेलर में एक से बढ़कर एक अद्भुत एक्शन दृश्य दिखाए गए थे जो कि लोगों में इसे देखने का उत्साह पैदा कर रहे थे। हर बार की तरह इस बार भी फिल्म में एक लेवर बढ़ाकर एक्शन दिखाया गया है। फिल्म में ड्वेन जॉनसन और जैसन स्टैथम के साथ ही इस बार रोमन रेन्स भी नजर आ रहे हैं।

फिल्म की कहानी :
फिल्म शुरु होती है हाटी शॉ (वैनेसा किर्बी) से, जो दुनिया को बचाने के लिए खुद में एक हानिकारक वायरस स्नोफ्लेक का इंजेक्शन लगाती है। ब्रिक्सटन (इदरीस एल्बा) जो एक सुपर ह्यूमन है और बुरे लोगों का साथ देता है। ब्रिक्सटन हाटी शॉ का वायरस पाना चाहता है। इसके बाद फिल्म में एंट्री होती है ल्यूक हॉब्स (ड्वेन जॉनसन) और डेकॉर्ड शॉ (जेसन स्टैथम) की। हॉब्स और शॉ वैसे तो एक-दूसरे को नापसंद करते हैं, लेकिन एक मिशन में उन्हें साथ काम करना पड़ता है। उनका मिशन है शॉ की बहन हाॅटी शॉ को पकड़ना और उसे उन खलनायकों से बचाना जो उसके पीछे पड़े हुए हैं। दोनों हाटी शॉ से मिलते हैं और इनकी तिकड़ी ब्रिक्सटन से सामना करने के लिए तैयार हो जाती है। हाॅटी के शरीर से वायरस को निकालने के लिए दोनों को एक खास मशीन भी रशिया से चुरानी है। हॉब्स और शॉ अपने मिशन को किस तरह से अंजाम देते हैं यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

फिल्म के निर्देशक डेविड लीच ने इस फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए पुरज़ोर कोशिश की है और काफी हद तक वो अपनी इस कोशिश में कामयाब ही हुए हैं। फिल्म में ज़बर्दस्त एक्शन दिखाया गया है जो आपके उत्साह को और बढ़ाता है और रोमांच पैदा करता है। थ्री डी में बनी यह फिल्म तकनीकी रूप से बहुत शानदार है। जहां फिल्म में इमोशन का तड़का लगाया गया है वहीं हॉब्स और शॉ की नोकझोंक के जरिये हंसाने की भी कोशिश की गई है। पिछली फिल्मों की तरह ही इस सीरीज़ में भी सारे पुराने मसाले हैं, जैसे- स्पीड, एक्शन, रोमांच और कॉमेडी का तड़का इसलिए इस फिल्म में नएपन और ताज़गी की कमी है।

अभिनय की बात की जाए तो ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टैथम का एक्शन अवतार बेहद ही खूबसूरती से दर्शाया गया है। दोनों की केमिस्ट्री भी अच्छी लगती है। वहीं सुपर ह्यूमन के रूप में इदरीस एल्बा भी खूब भाने वाली हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों का अभिनय भी काबिले तारीफ है।

फिल्म क्यों देखें : एक्शन मूवी पसंद करने वालों को यह फिल्म पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *