मूवी रिव्यु

कानून की दलीलों और पेचिदगियों को दिखाती है फिल्म सेक्शन 375

फिल्म का नाम : सेक्शन 375
फिल्म के कलाकार : अक्षय खन्ना, रिचा चड्ढा, मीरा चोपड़ा, राहुल भट्ट, किशोर कदम और अन्य
फिल्म के निर्देशक : अजय बहल
फिल्म के निर्माता : अभिसषेक पाठक और कुमार मंगत पाठक
रेटिंग : 3.5/5

निर्देशक अजय बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सेक्शन 375’ रिलीज़ होने के लिए बिल्कुल तैयार है। फिल्म की कहानी का तानाबाना बलात्कार के आरोप को साबित करने को लेकर बुना गया है, यानि फिल्म में अदालत में बलात्कार के आरोप को साबित करने में आने वाली मुश्किलों को दिखाया गया है। कम शब्दों में कहें तो यह एक कोर्ट रूम ड्रामा है। जानते हैं क्या है फिल्म में……

फिल्म की कहानी :
कहानी में फिल्ममेकर रोहन खुराना (राहुल भट्ट) अपनी जूनियर काॅस्ट्यूम डिज़ाइनर अंजलि डामले (मीरा चोपड़ा) का रेप कर देता है। अंजलि अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत को लेकर पुलिस के पास जाती है, रिपोर्ट दर्ज होती है और रोहन खुराना को गिरफ्तार करके निचली अदालत में पेश किया जाता है। वहां कोर्ट द्वारा रोहन को दोषी मानते हुए 10 साल की मिलती है और जेल भेज दिया जाता है। यहां से कहानी आगे बढ़ती है इसके बाद हाईकोर्ट में अपील किया जाता है जहां रोहन के डिफेंस लाॅयर के तौर पर तरुण सलूजा (अक्षय खन्ना) उनका केस लड़ते हैं और अंजलि की तरफ से सरकारी वकील के तौर पर हिरल गांधी (ऋचा चड्ढा) सामने आती हैं। फिर शुरू होता है कोर्ट में होने वाली दलीलों का सिलसिला। यह मामला मीडिया और पब्लिक के सामने आने के बाद काफी तूल पकड़ता है। आगे क्या होता है? यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।

निर्देशक अजय बहल ने कोर्ट ड्रामा फिल्म सेक्शन 375 बनाकर दर्शकों को फिल्म से बांधे रखने की काफी अच्छी कोशिश की है। उन्होंने आज के इस कलियुगी वक्त में सिस्टम में पाई जाने वाली कमियों और खामियों को उजागर करने की कोशिश की है। हमारे समाज में पुलिस की खामियां, भ्रष्टाचार और बहुत सी छोटी-छोटी चीजें मौजूद हैं जिसकी वजह से न्याय की अपेक्षा रखने वाले को न्याय मिलने से वंचित रहना पड़ता है, यह सबकुछ फिल्म में आपको देखने को मिलेगा और ऐसा लगेगा कि आप फिल्म नहीं बल्कि सच में किसी कोर्ट की पेशी देख रहे हैं। फिल्म में यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि हाई प्रोफाइल लोग कानून का किस तरह इस्तेमाल करते हैं।

बात करें कलाकारों की एक्टिंग की तो फिल्म में अक्षय खन्ना एक ऐसे वकील का किरदार निभा रहे हैं जो दोषी को बचाने के लिए केस लड़ रहे हैं। हमेशा से ही अक्षय को नकारात्मक किरदार में काफी सराहा जाता है। इस फिल्म में भी अक्षय की दमदार एक्टिंग दर्शकों को काफी पंसद आएगी। पीड़िता के वकील के रूप में ऋचा चड्ढा डिफेंस लाॅयर को कड़ी टक्कर देती हुई नज़र आती हैं। राहुल भट्ट की अदाकारी भी काफी अच्छी है। पीड़िता के किरदार के रूप में मीरा चोपड़ा की एक्टिंग भी सराहनीय है। जज के रूप में किशोर कदम का किरदार भी अच्छा है।

फिल्म क्यों देखें? : फिल्म देखकर आपको पता चलेगा कि न्याय पाने के लिए विक्टिम को किस प्रकार जूझना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *