मनोरंजन

नये साल 2019 को लेकर क्या कहते हैं छोटे पर्दे के सितारे

नया साल लोगों के लिये एक नई शुरुआत की तरह होता है – हिबा नवाब
आमतौर पर मैं नये साल के लिये मुंबई में रहती हूं, लेकिन इस बार मैं अपने दोस्तों के साथ शहर से बाहर जा रही हूं, जहां हम लोग पार्टी करेंगे। इसके बाद मैं 1 तारीख को हज पर जाऊंगी और उसके अगले दिन से अपनी शूटिंग और वर्कआउट शुरू करूंगी। मुझे ऐसा लगता है कि नया साल लोगों के लिये एक नई शुरुआत की तरह होता है, नई उम्मीदें और नई शुरुआत, इसलिये मैं सबसे यही कहना चाहूंगी कि मजे कीजिये और ढेर सारा अच्छा खाना खाइये। नये साल के लिये मेरा संकल्प वर्कआउट करने का होगा और पूरे साल स्वस्थ रहने के लिये सख्ती से डाइट का पालन करूंगी।

नये साल की शुरुआत ढेर सारे प्यार और शुभकामनाओं के साथ करें – मनोज जोशी
मैं नया साल हमेशा ही बेहद साधारण रूप में मनाता हूं, जैसे मैं घर पर रहना पसंद करता हूं, अपने परिवारवालों के साथ, आने वाले साल के लिये कुछ संकल्प लेता हूं। इस साल का मेरा संकल्प है थोड़ा वजन कम करना और सेहतमंद बने रहना। मैं सबको अच्छी सेहत की शुभकामनाएं देता हूं, मैं अपने सभी दर्शकों से अनुरोध करता हूं कि अपने परिवारवालों और करीबियों के साथ आनंद लें। नये साल की शुरुआत ढेर सारे प्यार और शुभकामनाओं के साथ करें।

मेरे लिये नया साल हमेशा से ही खास रहा है – निखिल खुराना
मेरे लिये नया साल हमेशा से ही खास रहा है क्योंकि मैं आर्मी स्कूल में पढ़ता था और हम लोग नया साल मनाने के लिये आर्मी क्लब जाया करते थे। हर कोई, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक और मेरे स्कूल के सभी साथी, एक साथ मिलकर खूब मस्ती और पार्टी करते थे। इसलिये, नया साल हमेशा ही मुझे अपने पिता के साथ छावनी वाले इलाके की याद दिलाता है। इस साल मैं अपने दोस्त के यहां पुणे जा रहा हूं, जहां हम सभी आर्मी वाले बच्चे एक साथ मिलकर धमाल करेंगे और खाने-पीने की ढेर सारी स्वायदिष्ट चीजों के साथ खूब सारा मजा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *