मनोरंजन

कृष्णा अभिषेक लेकर आ रहे हैं दिल्ली की दो दिलचस्प कहानियां HistoryTV18 पर

दिल्ली की महिलाओं ने हमेशा ही दिखाया है कि वो किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं और अब वो मर्दों से दो-दो हाथ करने के लिए भी तैयार हैं। दिल्ली के रॉयल स्पोर्ट्स क्लब में महिलाओं को आर्म रेसलिंग यानि पंजा लड़ाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और इसका श्रेय जाता है लक्ष्मण सिंह भंडारी को जो एक प्रोफेशनल आर्म रेसलर हैं। दिल्ली के निवासी लक्ष्मण ने करीब 30 साल पहले आर्म रेसलिंग शुरू की थी और उन्होंने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते। अपने करियर में एक अच्छा मुकाम हासिल करने के बाद लक्ष्मण ने फैसला लिया कि वो महिलाओं को आर्म रेसलिंग की फ्री कोचिंग देंगे। लक्ष्मण का कहना है कि आर्म रेसलिंग से महिलायें शारीरिक और मानसिक रूप् से और मजबूत बनती हैं। यहाँ आने वाली महिलाओं में युवा लड़कियों के साथ-साथ गृहणियां भी शामिल हैं। आर्म रेसलिंग की ट्रेनिंग ले रही एक महिला ने हमें बताया कि उनकी शादी कम उम्र में ही हो गयी थी। उनकी पढ़ाई भी पूरी नहीं हो पायी। फिर उन्होंने इस क्लब की एक महिला का वीडियो देखा जिसने 10 पुरुषों को आर्म रेसलिंग में हरा दिया। उन्होंने भी फैसला लिया कि वो भी इस क्लब में शामिल होंगी। आज वो एक प्रोफेशनल आर्म रेसलर है और इससे उनके आत्मविश्वास को बहुत बढ़ावा मिला है।
OMG! YehMera India का सबसे कामयाब फैक्चुअल एंटरटेनमेंट शो है जो अनोखी, मजेदार और प्रेरणाप्रद कहानियों से दर्शकों का ज्ञान के साथ भरपूर मनोरंजन करता है।
देखिए इस कार्यक्रम का अगला एपिसोड सोमवार-मंगलवार, 27-28 जनवरी को रात 8 बजे, सिर्फ HistoryTV18 पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *