मनोरंजन

दिल्ली में लॉन्च हुआ ‘हौसले’ (ड्रीम्स टू फ्लाई) का पोस्टर

फिल्म ‘हौसले’ के पोस्टर लाॅन्च पर फिल्म की प्रमुख स्टार कास्ट – सपना चैधरी, अजय कुण्डल, मोहक खुराना, निशा राज और विकास शर्मा ने खास तौर पर मीडिया को संबोधित किया। क्रिएटिव कृष्णा एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। नई दिल्ली में 12 नवम्बर को हुई प्रेस कांफ्रेंस में सपना चैधरी ने बताया कि वो आइटम साॅन्ग्स तो बहुत कर रही हैं, मगर ये पहली बार होगा कि वह एक ऐसे गाने में डांस कर रही हैं, जो कहानी का इतना जोरदार हिस्सा है कि वह फिल्म का क्लाइमेक्स ही बदल देगा।
डायरेक्टर जतिंदर जीत सिंह सभरवाल ने बताया कि हौसले फिल्म हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें कोई शक नहीं है कि हरियाणा प्रदेश अपने आप में अदभुत है। यहाँ का कल्चर, बोली, सभ्यता, वेशभूषा और खानपान इतना मनमोहक और आकर्षक होने के बावजूद कुछ ऐसी समस्याएं हैं। यहाँ पर जिनकी और ध्यान आकर्षित करने का काम ये फिल्म करेगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हरियाणा प्रदेश में अभी भी ऐसे गाँव हैं, जहाँ पर लड़के लड़कियों के लिंग अनुपात में काफी अंतर है। हमारी रिसर्च में हमने पाया कि इसके कई कारण हैं, समाज में अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो लड़की पैदा होने पर उसे सपंइपसपजल (बोझ) मानते हैं, और लड़के के पैदा होने पर उसे ंेेमज (बहुमूल्य चीज) का दर्जा देते हैं। ष्हौसलेष् फिल्म एक कोशिश है- समाज को आइना दिखाने की।
वहीं क्रिएटिव कृष्णा एंटरटेनमेंट की प्रोड्यूसर ज्योति शर्मा के अनुसार क्रिएटिव कृष्णा एंटरटेनमेंट की हमेशा से यही कोशिश रही है कि एक अच्छा सिनेमा एक अच्छे सन्देश के साथ दिया जाए। इसलिए हमने पिछले साल ‘नोट पे चोट’ फिल्म को बनाकर पूरे भारतवर्ष में सफलतापूर्वक रिलीज किया, और हमने साबित कर दिया कि दिल्ली में रहकर भी फिल्म का निर्माण किया जा सकता है। इसलिए हमारी कोशिश है कि दिल्ली के प्रतिभावान कलाकारों को ज़्यादा से ज़्यादा परदे पर लाया जाए। इसी कड़ी में ‘हौसले’ फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।
पोस्टर लॉन्च के इस अवसर पर खास तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राघवेंद्र पाल सिंह जी (जॉइंट कमिश्नर, भारत सरकार) ने पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रमुख कलाकार अजय कुण्डल ने प्रेस से बातचीत के दौरान बताया कि इस फिल्म में उनका किरदार बहुत महत्वपूर्ण है। अभी तक के करियर में ये उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहेगा।
फिल्म के लेखक पंकज तिवारी हैं और म्युजिक नीरू रावल जी का है। अंत में फिल्म के निर्देशक जतिन्दर जीत सिंह सभरवाल ने बताया कि जहां ये फिल्म हरियाण के संवेदनशील मुद्दों को उठा रही है, वहीं इस फिल्म में हास्य और मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है। खासतौर पर फिल्म की कास्टिंग पर काफी ध्यान दिया गया है। मोहक और निशा की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर देगी। क्योंकि दोनों ही यंग और एनर्जी से भरपूर हैं, दोनों की कैमिस्ट्री भी काफी जम रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *