मनोरंजन

रोमांस, ड्रामा और ढेर सारी मस्ती से भरपूर ऑल्ट बालाजी के ‘पंचबीट‘ में दिखेगा बेहद ही दिलचस्प इमोशंस के साथ खूबसूरत रिश्ते

प्यार के इस महीने में बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज, ‘पंचबीट’ अब ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो के दिलकश कलाकारों में प्रियांक शर्मा, हर्षिता गौर, सिद्धार्थ शर्मा और खुशी जोशी राजधानी दिल्ली में इस शो का प्रमोशन करते नजर आये। 13 एपिसोड की इस सीरीज को मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है, जोकि ऑल्ट बालाजी एप्प पर लाइव स्ट्रीम हो रहा है।
‘पंचबीट’ की कहानी में एक हाई स्कूल ड्रामा को एक दिलचस्प रूप दिया गया है जोकि देश के सबसे प्रतिष्ठित रोजवुड हाई एकेडमी के स्टूडेंट्स पर आधारित है। संभ्रांत परिवारों से आये बच्चों के गढ़ यह स्कूल बॉक्सिंग और डांसिंग के क्षेत्र में चैम्पियन तैयार करने के लिये जाना जाता है। साथ ही अनुशासन के अपने तरीकों के लिये भी लोकप्रिय है। अपनी विरासत और अनुशासन के अपने तरीकों के लिये मशहूर, रोजवुड हाई के इस नये सेमेस्टर में ऐसा लग रहा है कि कई सारे विद्रोही पैदा होने वाले हैं और कई सारे नियम टूटने वाले हैं। टीनएज सेंसेशन प्रियांक शर्मा और खूबसूरत हर्षिता गौर लीड भूमिका में होंगे, उनके साथ होंगे डेब्यू कलाकार सिद्धार्थ शर्मा और खुशी जोशी। इस यूथ ड्रामा में समीर सोनी और निकी वालिया जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार भी होंगे। उनके साथ डेब्यू कलाकार निखिल बाम्बरी, सिंधुजा तुरलापति, कृष्णा कौल और काजोल त्यागी मुख्य त्यागी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
रोमांस, ड्रामा और ढेर सारी मस्ती से भरपूर इस नई पेशकश में बेहद ही दिलचस्प इमोशंस और रिश्तों को शामिल किया गया है, जिससे कि एक खास उम्र वर्ग गुजरता है। यह कहानी दो नायकों, राहत (प्रियांक) और रणबीर (सिद्धार्थ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जोकि दोस्ती, प्यार और परिवार का सही मतलब जानते हैं। उनके जटिल सफर के माध्यम से इसे दिखाया गया है। नये जमाने के इस स्कूल ड्रामे में दो भाइयों की जिंदगी में डुबकी लगायी गयी है, एक जायज है और दूसरा ‘नाजायज’। फिर दोनों किस तरह से इस बात को समझते हैं कि जिंदगी स्वीकार करने और दूसरे के व्यक्तित्व को महत्व देने का का नाम है । इस दिलचस्प खेल का हिस्सा बनें, जहां परिवार एक होंगे या फिर अलग हो जायेंगे!
इस वेब सीरीज के बारे में अपने विचार रखते हुए, प्रोड्यूसर और क्रिएटर, विकास गुप्ता ने कहा, ‘’जब से ऑल्ट बालाजी ने इस सीरीज की घोषणा की है, तब से ही इस शो को लेकर उत्सुकता अपने चरम पर है। उसके बाद इस शो का ट्रेलर, प्रोम नाइट सेलिब्रेशन और कॉलेज फेस्टिवल प्रोमोशन किया जा रहा है। यह सबकुछ हमारी वेब सीरीज पर लोगों के अत्यधिक विश्वास के कारण संभव हो पाया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आज की युवा पीढ़ी इससे जुड़ाव महसूस करेगी। वहीं अन्य की पुरानी यादें ताजा हो जायेंगी। इस प्रोजेक्ट में शामिल सब कलाकारों ने अपनी पूरी मेहनत की है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह जरूर पसंद आयेगा।‘’
टीनएज सेंसेशन प्रियांक शर्मा ने कहा, ‘’अपने होमटाउन में ‘पंचबीट’ का प्रमोशन करने के लिये मैं बेहद उत्सुक हूं। मेरे बचपन का काफी हिस्सा इस शहर में गुजरा है, जहां गुलाटी घूमने-फिरने के लिये मेरी सबसे पसंदीदा जगह हुआ करती थी। अपने नये शो के प्रमोशन के लिये यहां आने पर गर्व महसूस हो रहा है और साथ ही ‘पंचबीट’ टीम का हिस्सा बनने पर भी उतना ही गर्व महसूस हो रहा है। मेरा किरदार काफी गंभीर किस्म का है और उस पर काफी दबाव है, इसलिये इस तरह का किरदार निभाना मेरे लिये थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। वास्तविक जीवन में मैं मौज-मस्ती पसंद करने वाला इंसान हूं, जोकि आस-पास के लोगों के साथ शरारत करता रहता है। इसलिये इस भूमिका के लिये खुद को इस तरह तैयार करना और किरदार के अनुसार काम करना मुश्किल टास्क था। इसकी शूटिंग के दौरान मैंने काफी कुछ सीखा और पूरी कास्ट के साथ काफी मौज-मस्ती की। आखिरकार यह सीरीज हम सबके लिये बेहद खास है। मुझे बेहद खुशी है कि काफी लंबे समय बाद मैं अपने शहर वापस लौटा हूं, दिल्ली एक ऐसी जगह है जहां मेरा जन्म हुआ और मेरी परवरिश हुई। यहां आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।‘’
वैलेंटाइन्स डे को यादगार बनाने के वादे के साथ ऑल्ट बालाजी द्वारा ‘पंचबीट’ में युवाओं की जिंदगी पर एक युवा और अपबीट कहानी पेश की गयी है। इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है, 14 फरवरी से ऑल्ट बालाजी पर इस शो की स्ट्रीमिंग का आनंद उठाइए।

-शबनम नबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *