मनोरंजन

मुझे नहीं पता था कि जो फिल्में मैंने कि हैं, जो डायलाॅग बोले, वो आज इतने ज़्यादा पाॅपुलर हो जाएंगे : सनी देओल

एक्टर-टर्न्ड-डायरेक्टर सनी देओल, डेब्यू एक्टर्स करण देओल और नवोदित अभिनेत्री सहर बाम्बा अपनी आगामी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के प्रचार के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। बता दें कि यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
‘पल पल दिल के पास’ सनी देओल द्वारा निर्देशित और सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड और जी स्टूडियो द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जब करण से पूछा गया कि क्या उनपर देओल फैमिली से विरासत को आगे ले जाने का कोई दबाव है तो उन्होंने कहा कि – ‘मैंने कभी भी किसी तरह के दबाव के बारे में नहीं सोचा और अपने अभिनय पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि मैं फिल्म में अपने किरदार को सही ठहरा सकूं।’
सहर बाम्बा ने फिल्म की शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में कहा, ‘यह एक अद्भुत अनुभव था, चूंकि मुझे इससे पहले अभिनय का कोई अनुभव नहीं था, सो इसको लेकर काफी उत्सुकता थी। शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर एवं प्रख्यात अभिनेता सनी देओल सर से मैंने बहुत कुछ सीखा। मैंने जो सबसे महत्वपूर्ण चीज सीखी, वह है धैर्य। आज मैं भी खुद को देओल परिवार का अंग मानने लगी हूं।

सनी देओल ने फिल्म का निर्देशन करने के अपने अनुभव के बारे में कहा कि ‘मेरे लिए सेट का माहौल बहुत महत्वपूर्ण था। मैंने कभी भी सेट पर करण को नहीं डांटा। इसकी वजह यह थी कि मुझे अच्छी तरह पता था कि जब वह कमतर होते हैं, तब भी मैं उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ किस तरीके से निकाल सकता हूं।’ सनी ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि जो फिल्में मैंने कि हैं, जो डायलाॅग बोले, वो आज इतने ज़्यादा पाॅपुलर हो जाएंगे। हमारे प्रोफेशन की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि हमें खुद को नहीं पता……हम मेहनत करते हैं, लगे रहते हैं, डरते हैं, और कुछ पता नहीं कि आखिर में क्या होगा? उसके चलने के बाद कहना चाहूंगा कि मज़ा या तकलीफ जो भी है उसके लिए हम लोग जी रहे हैं। मैं लोगों से यही कहना चाहता हूं कि लोगों ने मेरे पापा को बहुत सारा प्यार दिया उनके हुनर को सराहा, मुझे प्यार दिया, मेरे भाईयों को प्यार दिया उसी तरह इन दोनों बच्चों (करण और सहर) को भी उसी तरह प्यार दें। इनकी फिल्म को जाकर देखें, इन्हें एनकरेज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *