मनोरंजन

स्वैगर वाली स्वैग लेकर एक बार फिर से आ रही हैं लोगों के दिलों पर राज करने स्वाति शर्मा “ रंग पंजाब दे” से

स्वैगर वाली गायिका स्वाति शर्मा एक बार फिर से सबके दिलों पर राज करने वाली हैं। अब तक उन्होंने जितने भी गानों को अपनी आवाज़ दी है, उनकी मख़मली और मधुर आवाज़ के मुरीद सभी हुए बग़ैर रह नहीं पाये हैं। और ऐसा हो भी क्यों ना जब भी वह किसी गाने को गाती हैं, बड़ी शिद्दत से वह पूरी अंतरात्मा से उस गाने को अपने सुर से संवार देती हैं। उनकी प्रतिभा और उनका जज़्बा उनके हर गाने में झलकता है, फिर चाहे वह किसी भी भाषा में हो ।
बहुत ही कम समय में जिस तरह से स्वाति ने अपनी पहचान बनाई है म्यूज़िक इंडस्ट्री में, वो काबिल ए तारीफ़ है। और एक बार फिर से वह लोगों के दिलों पर राज करने जा रही हैं अपनी मेलोडियस आवाज़ से टेलीविजन के एक नये म्यूज़िकल शो” रंग पंजाब दे” से । इसी शो में अपने परफ़ॉर्मेंस के दौरान इन्होंने अपने म्यूज़िकल सफ़र के बारे में बताया और पुरानी यादों को साझा भी किया। उन्होंने इस दौरान शेयर किया कि किस तरह से उनकी शुरुआत जाने माने म्यूज़िक कंपोज़र तनिष्क बागची के साथ हुआ था और कैसे उनके साथ जुड़ कर उन्हें काम करने का मौक़ा मिला। यह उनके लिए किसी संयोग से कम नहीं था जिनकी वजह से उन्हें बन्नो तेरा स्वैगर का हिस्सा बनने का मौक़ा मिला ।
बन्नो तेरा स्वैगर का हिस्सा बनने का मौक़ा उन्हें कैसे मिला और इस गाने ने कैसे उनकी साधारण म्यूज़िक करियर को एक नया आयाम दे दिया था और कैसे उन्हें फिर पीछे मुड़ कर देखने की ज़रूरत भी नहीं हुई इसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। इस गाने ने रातों रात चार्टबस्टर में जगह बना ली थी और स्वाति को रातों रात सिंगिंग सेंसेशन भी। यह गाना बौलीवुड की सुपरहिट फ़िल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का हिस्सा था और इस गाने को तनिष्क बागची और वायु ने कंपोज़ किया था जो कि अपने ख़ास क़िस्म के कंपोज़िशन के लिए जाने जाते हैं । इस गाने को वायु ने ही लिखा भी था और इसे अपनी आवाज़ से बेहद उम्दा और जोशीले अन्दाज़ में अपनी आवाज़ से स्वाति ने ही संवारा था।
बन्नो तेरा स्वैगर जैसे हिट गाने के अलावा भी स्वाति शर्मा ने और भी कई लोकप्रिय और हिट गाने गाये हैं और कई भाषाओं में गाए हैं।उनके लोकप्रिय गानों की फ़ेहरिस्त की बात करें तो तीतर बितर, रेल गड्डी और तुम जो गये का फ़ीमेल वर्जन भी गाया है । यह स्वाति शर्मा की आवाज़ का ही जादू है कि उनकी आवाज़ को केवल अपने देश में ही नहीं, सरहद पार पाकिस्तान में भी लोकप्रियता और सराहना मिली है और उनके गानों को विश्व स्तर पर पहचान मिली है ।
ऐसे में वाक़ई स्वाति शर्मा रंग पंजाब दे में अपनी आवाज़ से स्क्रीन पर जादू बिखेर रही हैं। यह जादू कुछ वैसा ही है जैसे जब अवसर और टैलेंट दोनों एक साथ जुड़ते हैं।
ग़ौरतलब है कि यह भी दिलचस्प बात है कि स्वाति शर्मा पहली और एकमात्र सिंगर हैं जो भारत से हैं और जिन्हें दुनिया के सबसे चहेते डेस्टिनेशन एफ़िल टॉवर पर गाने का मौक़ा मिला है। इससे यह साफ़ ज़ाहिर है कि आगे भी म्यूज़िक लवर्स के दिलों पर राज करेंगी। अपनी मख़मली और मेलोडियस वॉइस से आगे भी अपना जादू बिखेरेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *