मनोरंजन

केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन से मिले तारा और बेदाने

बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा है जो किसी को भी प्रेरित कर सकता है। हर कलाकार का सपना होता है कि वो जिंदगी में कम से कम एक बार इस लीजेंड के साथ काम जरूर करे। इसी तरह ‘तारा फ्रॉम सतारा’ के यंग एक्टर्स को भी अपने शो के एक सीक्वेंस के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ पर्दे पर आने का मौका मिला। रोशनी वालिया उर्फ तारा माने और शाजिल खान उर्फ अमुक बेदाने इस खास अवसर पर बहुत खुश नजर आए और ये मौका उनकी जिंदगी का एक यादगार पल बन गया।
गौरतलब है कि तारा फ्रॉम सातारा अपनी रोचक कहानी और ड्रामालिटी यानी ड्रामा और रियलिटी के अनूठे संगम के चलते शुरुआत से ही दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रहा है। यह शो हमें एक रियलिटी शो के भीतर झांकने का मौका देता है। इसमें एक पिता की भी कहानी है, जो अपनी बेटियों को उन सभी स्थितियों से बचाने की कोशिश कर रहा है, जिनका सामना कभी उन्हें करना पड़ा था। कुल मिलाकर, यह भारतीय टेलीविजन पर अब तक की सबसे बड़ी बैकस्टोरीज में से एक साबित हुई है।
इस खास सीक्वेंस में जब अमुक बताता है कि तारा सोचती है कि उसमें टैलेंट नहीं है, तब अमिताभ बच्चन तारा के इस सफर में उसका हौसला बढ़ाते नजर आएंगे। यह मुलाकात इत्तेफाक से होती है जब तारा किसी गलतफहमी के चलते केबीसी के सेट पर पहुंच जाती है।
अमिताभ सर के साथ काम करके बेहद खुश नजर आ रहीं रोशनी वालिया उर्फ तारा माने कहती हैं, ‘अमिताभ सर एक लीजेंडरी एक्टर हैं और उनकी एनर्जी से मुझे बहुत हौसला मिलता है। मुझे उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए शूटिंग करते हुए देखने का मौका मिला और जिस तरह से यह पूरा शॉट में एक ही बार में शूट कर लिया गया, यह देखकर मुझे बड़ी हैरत हुई। मुझे यह सोचकर भी बहुत अच्छा लगता है कि हम एक ही शहर से हैं। हम दोनों ही इलाहाबाद से हैं। उनका व्यक्तित्व मुझे बेहद आकर्षक लगता है और मैं सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे बिग बी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौका दिया। जब हम उनसे चर्चा कर रहे थे, तब उन्होंने बताया कि वे हमारा शो देखते हैं और हमारी एक्टिंग उन्हें बहुत अच्छी लगती है। यह ऐसा कॉम्प्लिमेंट था, जो मुझे सारी जिंदगी याद रहेगा।’
बिग बी से हुई इस मुलाकात के बारे में बताते हुए शाजिल खान उर्फ अमुक बेदाने कहते हैं, ‘अमिताभ बच्चन सर हमारी इंडस्ट्री के लिविंग लीजेंड और एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं। जब मैंने पहली बार मिस्टर बच्चन को देखा, तो मैं कांप रहा था। उनके साथ काम करने का मौका पाकर मैं खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
अमिताभ बच्चन को हमारी उद्देश्यहीन तारा का हौसला बढ़ाते देखिए ’तारा फ्रॉम सतारा’ में, हर सोमवार से गुरुवार रात 10ः30 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *