मनोरंजन

उमराव जान के किरदार को निभाने के लिए मैंने क्लासिकल डांस सीखा : प्रतिभा सिंह बघेल

-निशा जैन
प्रतिभा सिंह बघेल जो कि कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं और आपने इन्हें ‘सा रे गा मा पा’ 2009 में कंटेस्टेंट के तौर पर भी देखा होगा। 3 से 11 अगस्त तक दिल्ली में आयोजित होने वाले द म्यूजिक थियेट्रिकल शो ‘उमराव जान अदा : द म्यूजिकल’ में प्रतिभा उमराव जान का किरदार निभा रही हैं। जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। लाइव प्रदर्शन के साथ यह संगीतमय कार्यक्रम मिर्जा हादी रुसवा के क्लासिक उपन्यास ‘उमराव जान अदा’ का नाट्य रूपांतरण है, जो एक दरबारी उमराव जान के जीवन पर केंद्रित है। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान मर्चेंट अपने संगीत के जादू से नाट्य रूपांतरण को चार चांद लगाएंगे, जबकि गीत इरफान सिद्दीकी द्वारा लिखे गए हैं। कहानी वरुण गौतम ने लिखी है। अभिनेत्री पूजा पंत ने कलाकारों को कोरियोग्राफ किया है। जबकि इस शो के भव्य सांगीतिक अनुभव के लिए ग्रैविटी ज़ीरो एंटरटेनमेंट ने प्रीमियर टिकटिंग और इवेंट अनुभव के लिए इनसाइडर और पेटीएम के साथ सहयोग किया है। वहीं इस कहानी में एक और अहम किरदार है खानम जान का जो कि फेमस टीवी एक्ट्रेस कनिका माहेश्वरी प्ले कर रही हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रतिभा से इस किरदार को निभाने के बारे में पूछा गया तो प्रतिभा ने बताया, ‘उन्होंने उमराव जान के लिए काफी मेहनत की है। उनका कहना था कि वो बेशक एक अच्छी गायिका हैं लेकिन उन्होंने कभी डांस या एक्टिंग नहीं की। जिसपर उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। साथ ही उन्होंने बताया की स्पेशल इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने क्लासिकल डांस भी सीखा’। वो कहती हैं की इसका अद्भुत संगीत, जिसे मेरे लिए मंच पर लाइव गाना बहुत मुश्किल था, लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *