मनोरंजन

सुभाष घई और शबाना आजमी जैसे दिग्गज रंगकर्मी बताएंगे रंगमंच की बारिकियां

नोएडा। कोकोनट थियेटर के नोएडा चेप्टर द्वारा रंगकर्मियों के लिए ऑनलाईन सीरिज ऑफ लाईव सेशंस चाय वाई एंड रंगमंच 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरिज में हर सांय 6 बजे फेसबुक पर देश के जाने माने रंगकर्मी दिग्गज अभिनेता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाटककार और निर्देशक, मेकअप विशेषज्ञ, संगीतकार, डिजाइनर, कोरियोग्राफर और तकनीशियन अपने सुनहरे अनुभवों को बाटेंगे। नोएडा रंगकमिर्यों के लिए ये सेशन काफी प्रेरणादयी होगा जिसमें आने वाले दिनो में शत्रुघन सिंहा और सुभाष घई जैसे नामी कलाकार व फिल्मकारों के सेशन होंगे, यह जानकारी कोकोनट थियेटर के रश्मिन मजीठीया ने दी, उन्होने बताया कि कोविड -19 के कारण, साल 2020 पूरी दुनिया के लिए विशेष रूप से थियेटर उद्योग के लिए काफी नुकसानदायक वर्ष रहा है । संस्था द्वारा इस विश्वव्यापी लॉकडाउन के दौरान रंगमंच की चुनौतियों से निपटने के लिए व रंगमंच में एक नई ऊर्जा फूंकने के लिए ही यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के जाने माने कलाकार कला की बारिकियां, अपने अनुभव और अपने जीवन के संघर्ष के बारे में भी बाते करेंगे। लाईव सेशन में व्यक्तिगत जीवन की प्रेरणा जो किसी भी इच्छुक थिएटर छात्र, शौकिया रंगमंच कलाकार, लेखक, निर्देशक, संगीतकार, कोरियोग्राफर, मेकअप कलाकार, डिजाइनर, तकनीशियन और थिएटर समूह और पूरे थिएटर बिरादरी के लिए उपयोगी हो सकते हैं। ये सेशन सभी के लिए फ्री है। इस सेशन के दौरान दिनांक 31 जुलाई को सुभाष घई, 1 अगस्त को सुप्रिया पाठक, 2 अगस्त को शबाना आजमी, 3 अगस्त को रश्मिन मजीठिया दर्षको से रुबरु होंगे। दर्शक और रंगकर्मी इन चेहते कलाकारो से फेसबुक पर सांय 6 बजे मिल सकते है।
चाय वाई एंड रंगमंच 2020 के रश्मिन मजीठीया ने बताया कि चाय वाई एंड रंगमंच 2020 कलाकारों का सबसे बडा आयोजन है। कला जगत के जाने माने दिग्गज पद्म श्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता रीता गांगुली, बंसी कौल, मनोज जोशी, नीलम मानसिंह, सतीश अलेकर, दादी पुदुमजी और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता डॉली अहलूवालिया, प्रो. अशोक भगत, सुरेश शर्मा (निदेशक – राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय), अमोद भट्ट, अंजना पुरी, संजय उपाध्याय, रोहिणी हट्टंगडी, नादिरा बब्बर, हिमानी शिवपुरी ने अबतक अपने सेशन्स किए हैं।
निष्ठावान प्रतिभागियों में मकरंद देशपांडे, केवल धालीवाल, महेश दत्तानी, के.के. रैना, लिलेट दुबे, राकेश बेदी, अनंत महादेवन, रघुबीर यादव, लुबना सलीम, दर्शन जरीवाला, सिद्धार्थ रांधेरिया, इला अरुण, अंजन श्रीवास्तव, आलोक चटर्जी, सलीम आरिफ, सैफ हैदर हसन, आसिफ अली बेग, टिकू तलसानिया, सचिन खेडेकर, संदीप सोपारकर, विजय केंकरे, जयति भाटिया, नीना कुलकर्णी, सुचित्रा पिल्लई, विपुल मेहता, जिमित त्रिवेदी, राजू बारोट, रमेश तलवार, चंद्रकांत कुलकर्णी सहित कई अन्य वरिष्ठ रंगमंच एक्सपर्ट्स ने सेशन्स किए हैं।
चाय वाई एंड रंगमंच 2020 के इस प्लेटफार्म पर पिछले दिनो ग्लोबल थिएटर एक्सपर्ट्स को ऑस्ट्रेलिया के लेखक-निर्देशक डेविड वुड्स, यूएसए से इंटरनेशनल प्रोडक्शन डिजाइनर नील पटेल, (मुगल-ए-आजम द म्यूजिकल के प्रोडक्शन डिजाइनर), दक्षिण अफ्रीका से लेखक,नाटककार मेगन फर्निस, ऑस्ट्रेलिया से अभिनेता-निर्देशक ग्लेन हेडन, कैलिफोर्निया यूएसए से लेखक-निर्देशक और कलाकार जेसिका लिटवॉक, यूएसए से लेखक-निर्देशक एना कैन्डिडा कैनेइरो, यूएसए से तीन बार टोनी अवार्ड विजेता स्कॉट पास्क, दक्षिण अफ्रीका से लेखक,नाटककार मोतशाबी टिलेले, और यूएसए से विश्व विख्यात लेखक-निदेशक जेफ बेरॉन भी आ चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *